कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित, इस वजह से लिया फैसला

कुरूक्षेत्र | हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि परीक्षा शाखा ने किसान आंदोलन के कारण गुरुवार को जारी अलर्ट और सड़कें बंद होने के कारण 20 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

Kurukshetra University Kurukshetra

ये परीक्षाएं सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के पाठ्यक्रमों और अन्य विशेष पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही थीं. इस संबंध में परीक्षा शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इंटरनेट बंद होने से हो रही दिक्कतें

विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि 20 फरवरी की स्थगित परीक्षाओं को आयोजित करने की अधिसूचना बाद में जारी की जाएगी. कई जिलों में इंटरनेट सुविधा बाधित होने से सभी परीक्षा केंद्रों समेत छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही, कई अंतरराज्यीय मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं. जिस वजह से फैसला लिया गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की गाइडलाइन

आज किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने आम आदमी के लिए गाइडलाइन जारी की है. सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक ग्रामीण बंद रहेंगे. परीक्षार्थियों को आने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े पहले ही फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!