हरियाणा में 41 हज़ार पदों पर चुनाव से पहले होगी भर्ती, फुल तैयारी में खट्टर सरकार

चंडीगढ़ | हाल ही में ग्रुप सी के 10 हजार पदों पर भर्ती कर चुकी हरियाणा सरकार लोकसभा चुनाव से पहले तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के सभी बचे हुए 41 हजार पदों की भर्ती पूरी करने की तैयारी में जुटी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं से आडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 2- 3 महीने में शेष पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

CM Manohar Lal Khattar

CM से संवाद में जुड़े लगभग साढ़े 9 हजार युवा

बिना पर्ची- खर्ची के नौकरी पर लगे सभी युवा कर्मचारियों को व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन का वाहक बनने की नसीहत दी ताकि भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त किया जा सके. मुख्यमंत्री से संवाद में लगभग साढ़े 9 हजार युवा जुड़े, जो ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए सिलेक्ट हुए हैं. CM ने कहा कि हमारे कार्यकाल में पारदर्शिता के साथ बिना पर्ची और बिना खर्च के मिशन मेरिट बनाकर 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है.

मेहनती और मेधावी बच्चों को मिलता है रोजगार

आज हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए किसी नेता या  रसूखदर के आगे नतमस्तक होने की जरूरत नहीं है. पिछली सरकारों में सरकारी भर्तियों की लिस्ट जारी होने के बाद अखबारों में नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदारों के नाम खूब मिलते थे. मां को अपने जेवर या पिता को जमीन बेचकर नौकरी के लिए पैसे का जुगाड़ करना पड़ता था. पहले भाई- भतीजावाद, जात- पात और क्षेत्रवाद और दलाली के आधार पर नौकरियां मिलती थे, लेकिन हमने सिस्टम को बदला है. आज गरीब परिवारों के मेहनती और मेधावी बच्चों को रोजगार मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!