हरियाणा में आईटीआई पास आउट स्टूडेंट्स अब संभालेंगे ऑक्सीजन प्लांट, सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से पास आउट हो चुके स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज है. हरियाणा की मनोहर सरकार ने उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया है. इस जिम्मेदारी से वें लोगों की जिंदगी बचा सकेंगे. कोरोना महामारी के दौरान अब ये स्टूडेंट्स आक्सीजन प्लांट का संचालन करते हुए नजर आएंगे. इस बाबत सभी औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान में पत्र भी जारी कर दिया गया है.

haryana cm press conference
प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में स्थापित किए गए पीएसए (प्रेशर स्विंग एड्जार्ब्शन टेक्नोलॉजी) आक्सीजन प्लांट को आइटीआई से पास आउट स्टूडेंट्स संचालित करने का काम करेंगे. हरियाणा के 22 जिलों में स्थित 24 आइटीआई से पास आउट स्टूडेंट्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग दिलाने के साथ-2 सात दिन का ऑनसाइट प्रशिक्षण देने का काम भी पूरा हो चुका है. अब आने वाले दिनों में इन स्टूडेंट्स की अप्रैंटिस इन संयंत्रों को चलाने और रख-रखाव करने में लगाई जाएगी ताकि कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत ना हो.

पत्र के साथ जोड़ा गया था पाठ्यक्रम

आइटीआइ पास आउट स्टूडेंट्स के साथ -2 इंस्ट्रक्टरों को भी ऑनसाइट प्रशिक्षण दिलाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की एमरजेंसी में इन इंस्ट्रक्टरों की मदद ली जा सके. मई महीने में प्रदेश के आठ जिलों में पीएसए आक्सीजन संयंत्र लगाने के आदेश दिए गए थे , जिसके बाद दूसरे जिलों में भी इन्हें लगाने के आदेश जारी किए गए.

स्टूडेंट्स का प्रशिक्षण हुआं पूरा

LNJP अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ गुरप्रीत ने बताया कि आईटीआई के पास आउट स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण देने का अभियान पूरा हो चुका है. स्टूडेंट्स को बारीकी से हर एक पहलू को खुलकर समझाया गया है . आगे उच्चाधिकारियों के जो भी आदेश होंगे उनका अनुसरण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!