हरियाणा व दिल्ली एनसीआर समेत मानसून ने बदला अपना रूख

मौसम विभाग ने पिछले 2 दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में अलर्ट जारी किया था जिससे कि 24 जुलाई को बारिश की संभावना बताई जा रही थी. परंतु अब मानसून ने अपना रुख बदल लिया है जिससे पिछले 2 दिनों से मौसम शुष्क है. हालांकि तापमान में अभी भी गिरावट दर्ज की गई जिससे लोगों को गर्मी से निज़ात है क्योंकि बारिश न होने पर भी क्षेत्र में लगभग पूरे दिन बादल छाए रहे. जिससे चमचमाती धूप से लोगों को राहत मिली.

monsoon

साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है जिससे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुख्य मौसम विज्ञानी ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर समेत हरियाणा में मानसून का ट्रफ हिमालय के तराई क्षेत्रों की ओर बढ़ गया है.

साथ ही वीरवार से हवा की दिशा भी पश्चिमी हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 2011 के बाद इस बार की 22 जुलाई को सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है तथा तापमान में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 2 दिनों से मौसम में शुष्कता रहने के बाद अब फिर से आने वाले 3 दिन तक झमाझम बारिश की संभावना है जिससे फिर से मौसम का मिजाज सुहाना होने वाला है तथा गर्मी से और अधिक निजात मिलने की संभावना है. हालांकि इसके बाद मानसून की सक्रियता कम हो जाएगी जिससे हल्की बारिश के ही आसार बढ़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!