पंचायत चुनाव में इन चिन्हो पर चुनाव लड़ेंगे प्रत्याशी, देखे पूरी लिस्ट

चंडीगढ़ । छठे पंचायत चुनाव को लेकर अब तैयारियां शुरू कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जिला एवं पंचायती विभाग कार्यालय को जिला परिषद ब्लॉक समिति और संसदीय तथा पंचों के चुनाव चिन्हो की सूची भेजी गई है.जिला परिषद के 42 ब्लॉक समिति के 30, सरपंच के 30 और पंच के 18 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए.

ELECTION CHUNAV

जाने सरपंच बनने  के लिए योग्यता

अभी यह भी निर्धारित किया जाएगा कि कौन सा गांव महिलाओं के लिए और कौन सा गांव पुरुषों के लिए तय किया जाएगा.वर्तमान पंचायत का कार्यकाल फरवरी 2021 में समाप्त हो जाएगा.पंचायती चुनावों को लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए कम से कम 21 वर्ष की उम्र होनी चाहिए और दसवीं पास की योग्यता रखी गई है, तो बिजली बिल का नोड्यूज भी देना होगा.

 जिला परिषद के आजाद उम्मीदवारों के लिए किन चिन्हो को चुना गया है

जिला परिषद के आजाद उम्मीदवारों के लिए 42 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं. इस्पे गाड़ी,उगता सूरज,पतंग, रेडियो,जीप,केतली फावड़ा,बेलचा,टेलीफोन,स्कूटर, लेडी पर्स,गैस सिलेंडर, आदि अन्य चिन्ह निर्धारित किए गए हैं. इन सब में से ही उम्मीदवारों को चिन्ह बांटे जाएंगे.

ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ने वाले आजाद उम्मीदवारों के लिए 30 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं. इसमें ब्लैक बोर्ड, दीवार घड़ी, तराजू, झोपड़ी,बरगद का पेड़, गले की टाई, रेलगाड़ी का इंजन,अलमारी, टेलीविजन,लेटर बॉक्स,बंदूक,टॉर्च, ढोलक, आदि.

 

 सरपंच के लिए अलग चिन्ह निर्धारित किए गए

पंच के लिए जो चुनाव चिन्ह निर्धारित किए जाएंगे उनमें सीडी,पावड़ा,बाल्टी हल,कुल्हाड़ी,कैची, कुर्सी, छाता,बिजली का बल्ब,आम, चारपाई,दरवाजा, गमला, गुल्ली आदि शामिल है. किसी भी चेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव चिन्ह पर जिला परिषद और ब्लॉक समिति का चुनाव लड़ा जा सकता है. लेकिन इसके लिए संबंधित पार्टी द्वारा नाम निर्देशित किया जाना जरूरी है. जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आरके चंदना ने कहा है कि कौन से गांव में महिला सरपंच होगी और कौन से गांव में पूर्व सरपंच होंगे अभी इसके लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!