फतेहाबाद में होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण, सीएम ने की घोषणा

फतेहाबाद | रविवार को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऑनलाइन मॉड में फतेहाबाद के पंचनद सेवा ट्रस्ट की तरफ से प्रस्तावित पंचनद सदन का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने यह शिलान्यास चंडीगढ़ सीएम ऑफिस से ही फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए किया.

Webp.net compress image 11

सीएम ने की यह घोषणा

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के मुद्दे पर जोर दिया और कहा कि राज्य में अनेक स्थानों पर मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. मुख्यमंत्री ने फतेहाबाद में भी मेडिकल कॉलेज को खोलने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस कार्य पर तेजी से कार्य हो रहा है. शीघ्र ही फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज की जो कमी है उसको पूरा कर लिया जाएगा.

पंचनद सदन के निर्माण में आगे आए विधायक

साथ ही फतेहाबाद में पंचनद सदन के निर्माण के संबंध में फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम ने कहा है कि वह भी इसके निर्माण में पूर्ण सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए करीबन 24 लाख रुपए की राशि का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. इसके अतिरिक्त अपने निजी कोटे से भी उन्होंने 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. रतिया के विधायक एडवोकेट लक्ष्मण नापा ने भी इसके निर्माण के लिए 1 लाख रूपये देने का ऐलान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!