किसान आंदोलन को देखते हुए ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया, देखे लिस्ट

हिसार | पंजाब मे किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने किसान एक्सप्रेस के साथ 12 ट्रेनों को आंशिक तौर पर बंद करने का फैसला लिया है. किसान एक्सप्रेस 4 नवंबर तक नहीं चलेगी. यह फैसला 27 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए लिया गया. रेलवे ने 20 अक्टूबर से त्योहारों को देखते हुए ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया था. लेकिन, पंजाब मे हो रहे किसान आंदोलन का असर हरियाणा मे भी देखने को मिला जिसके चलते पंजाब के साथ लगते जिलों मे भी अधिकतर ट्रेनों को कैंसिल किया गया.

Railway

रेलवे बीकानेर मंडल ने पंजाब से होकर जाने वाली गाड़ियों को भी 4 नवंबर तक कैंसिल कर दिया है. अभी हिसार मे एक मात्र गोरखधाम एक्सप्रेस ही चल रही है. जो भिवानी, रोहतक, दिल्ली, होकर गोरखपुर तक जाती है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों को रदद् किया

गाड़ी नम्बर 02422 जम्मूतवी – अजमेर
22-10-20 से 04-11-20 तक गाड़ी नंबर 02421 अजमेर -जम्मूतवी
23-10-20 से 05-11-20 तक गाड़ी नंबर 04888 बाड़मेर -ऋषिकेश
23-10-20 से 05-11-20 तक गाड़ी नंबर 04519 दिल्ली – भटिंडा

अन्य ट्रेनों को भी बंद किया गया. यह फैसला 27 दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को देखते हुए लिया गया.सभी ट्रैन 4 नवंबर तक बंद रहेगी. ट्रैक सही होने के बाद ही दोबारा चलाने का फैसला लिया जायेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!