हिसार नगर निगम में सिंगल विंडो पर फाइल जमा कराने हेतु CF अनिवार्य, जाने क्यों

हिसार | हरियाणा के हिसार नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग जी ने हाउस टैक्स शाखा का बुधवार को निरिक्षण किया. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने अधिकारियों को शाखा को और ज्यादा अपग्रेड करने के आदेश दिए हैं. जनता को प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में अपने कार्यों को करवाने में आने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े, इसके लिए कार्यकारी अधिकारी को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही, नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि 22 अक्टूबर 2020 से यदि कोई फाइल कंपोजीशन फीस (CF) के बिना जमा करवाए तो कोई भी फाइल सिंगल विंडो पर नहीं ली जाएगी.

Hisar Nagar Nigamgr

फाइलों की लिस्ट डिस्प्ले पर होगी प्रसारित

नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग ने कहा है कि जितने भी क्लर्क प्रोपर्टी टैक्स शाखा में कार्यरत है, उनके लिए कंप्यूटर की व्यवस्था करवाई जाए ताकि CFMS किया जा सके. नगर निगम आयुक्त ने सख्ती से कहा है कि आवेदन फॉर्म पर CF मतलब कंपोजीशन फीस की रसीद का नंबर, पैसे, तारीख भरना अनिवार्य होगा. उसके बाद ही फाइल सिंगल विंडो पर जमा होगी.

बुधवार को ही नगर निगम हिसार ने ट्रायल बेस पर टैक्स शाखा में शुरु की गई 11 विंडो का ट्राइल आरंभ कर दिया गया है. इन सभी विन्डो पर क्लर्क बैठा दिए गए हैं. फिलहाल अभी सारा काम मैनुअल ही चल रहा है. नए कंप्यूटर को खरीदने की प्रक्रिया जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!