Kisan Aandolan: खाप पंचायतों ने किया डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला सहित 2 मंत्रियों का हुक्का पानी बंद जानें

जींद । कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसानों का आंदोलन अब पहले से भी ज्यादा तेज हो गया है. इस दौरान अब खाप पंचायतों ने स्पष्ट रूप से घोषणा करते हुए कहा है कि हरियाणा के डिप्टी सी एम दुष्यंत चौटाला और कृषि मंत्री जे पी दलाल, बी जे पी सांसद बीजेन्द्र सिंह का सामाजिक व्यवहार ख़तम किया जाना चाहिए.

Dushyant Choutala 1

केवल इतना ही नहीं बल्कि पंचायत ने यह भी कहा है कि अगर ये लोग कभी भी हमारे क्षेत्र में आते हैं तो उस स्थिति में इन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे और कोई भी व्यक्ति इनसे बातचीत नहीं करेगा. यहां आपको जानकारी दे दें कि जींद के उचाना में इनकी आने की अपनुमती को निषेध किया गया है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उचाना विधान सभा क्षेत्र से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे है.

सूत्रों द्वारा हासिल हुई जानकारी के मुताबिक़ हरियाणा के जींद में खाप पंचायतों ने इससे पहले मोदी सरकार को भी आगाह करते हुए कहा है कि अगर सरकार द्वारा हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो उस स्थिति में हम किसान भाईयो द्वारा दिल्ली में दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के कई बॉर्डरों पर डटे हुए हैं.

यहां आपको जानकारी से अवगत करा दें कि हरियाणा से दिल्ली की ओर रूख करने वाले सिंघु व टीकरी बॉर्डर को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जो अमृतसर -अजमेर, डिब्रूगढ़ -अमृतसर, अमृतसर -डिब्रूगढ़, भटिंडा -वाराणसी -भटिंडा से हो कर आने वाली हैं. पंजाब व हरियाणा के पश्चिमी राज्यों में किसानों के विरोध के ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!