Chanakya Niti: इस खूबी वाले व्यक्ति को हराना है मुश्किल, चाहकर भी इन्हें कोई नहीं हरा सकता

नई दिल्ली, Chanakya Niti | हर मनुष्य में कुछ खूबियां और खामियां अवश्य होती है. जीवन में सफल वही मनुष्य होता है, जो अपने कर्मों पर विचार करता है. आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि क्या सही है और क्या गलत. ऐसा करने पर ही आप हर परिस्थितियों का आसानी से सामना कर पाएंगे. हार-जीत मेहनत के साथ-साथ व्यक्ति के स्वभाव पर भी निर्भर करती है. चाणक्य की नीतियों में बताया गया है कि किस व्यक्ति को हराना मुश्किल है.

chanakay

यह व्यक्ति जीवन में कभी नहीं हारते

जिंदगी में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता. गलतियां सबसे होती है, लेकिन कुछ लोंग ऐसे होते हैं जो अपनी गलतियों को स्वीकार कर लेते है और उनसे सबक लेकर एक बेहतर इंसान बनते हैं. अपनी गलतियों को मान लेने का साहस बहुत कम लोगों में होता है. इस वाक्य के जरिए चाणक्य ने बताया कि जो व्यक्ति अपने किए  कर्म और गलतियों पर विचार करता है अर्थात् दूसरों से पहले खुद उनका सामना करता है. वह व्यक्ति जीवन में कभी नहीं हार सकता.

अपनी गलतियों पर पुनर्विचार करने वाला व्यक्ति भी कभी अपने जीवन में नहीं हार सकता, क्योंकि वह अपने किए पर खुद से ही सवाल-जवाब करता है. इस स्वभाव वाले व्यक्ति गलतियां करने पर यह जरुर सोचते हैं कि यह गलती कैसे हुई, क्यों हुई और इसके क्या परिणाम हो सकते हैं. यह तमाम सवाल कोई दूसरा करें, इससे पहले ही वह खुद से ही इन सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश करता है. गलतियों से सीख लेकर ही इंसान आगे बढ़ता है. यदि आप अपनी गलतियों को जीवन में नहीं दोहराते, तो आपकी जीत पक्की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!