LPG गैस सिलिंडर ऑफर में कुछ ही दिन है शेष, जानिए पूरा ऑफर

नई दिल्ली | दिल्ली में कोरोना (Corona) यानी महामारी की लहर तीसरी बार अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में हर किसी को आर्थिक परेशानियों (Economic problems) का सामना करना पड़ रहा है. इस समय जो हालत बनी हुई है वह बहुत ही चिंताजनक है, छोटी से छोटी बचत (Savings) भी मददगार साबित हो रही है. हम आपको यह बता रहे हैं कि LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग करने के उपरांत भी आप छूट यानी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

Gas Cylinder

Gas CylinderGas CylinderAmazon Pay से पेमेंट करने पर ,हासिल करे कैश बैक

Amazon Pay के से पेमेंट करते समय आप देश की सबसे बड़ी एल पी जी कंपनी यानी इंडेन (Indane) से लेकर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बी पी सी एल) या फ़िर भारत गैस (Bharat Gas) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एच पी सी एल) के HP गैस के सिलेंडर आसानी से बुक करा सकते हैं. हाल ही मे, ऐमजॉन पे की ऐप पर इन तीनों कंपनियों के एल पी जी गैस सिलेंडर बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. साथ ही साथ, इन तीनों कंपनियों के गैस सिलेंडरों की बुकिंग पर आप ढेरों का कैशबैक (Cashback) भी हासिल कर सकते हैं. यह सब सुविधाएं आप केवल Amazon Pay से पेमेंट करने के बाद ही प्राप्त कर सकते हैं.

जाने कैसे, Amazon app से बुक करा सकते हैं आप अपना गैस सिलेंडर

एल पी जी सिलेंडर बुकिंग पर कैशबैक (Cashback) लेने के लिए सबसे पहले उपभोक्ताओं को ऐमजॉन पे ऐप (Amazon app) को डाउनलोग करना आवश्यक होगा. ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से ही ऐमजॉन ऐप मौजूद है तो आपको ऐमजॉन पे (Amazon Pay) के पेमेंट ऑप्शन में विजिट करना होगा. इसके पश्चात् आप अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर का दिया गया ऑप्शन चुनेंगे और फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर गैस कंपनी के सब्सक्रिप्शन नंबर की सहायता से आप आसानी से अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

जानें कैसे करना होगा, ऑनलाइन पेमेंट

हालंकि, जब आप ऐमजॉन ऐप (Amazon app) पर अपना कस्टमर नंबर डाल कर बुकिंग कराने के लिए आवेदन करेंगे, उसके पश्चात् आपको उसी वक्त पेमेंट करना होगा. पेमेंट करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यू पी आई आदि में से किसी भी विकल्प का आसानी से चयन कर सकते हैं. अगर आपके ऐमजॉन पे अकाउंट में पहले से ही कुछ राशि अवैलेबल है तो आप उसका उपयोग एल पी जी सिलेंडर को बुक कराने में भी कर सकते हैं.

जानें कैसे और कब तक मिलेगा कैशबैक

यहां सबसे ख़ास बात यही है कि जैसे ही ऐमजॉन पे के प्लेटफार्म पर आप एल पी जी सिलेंडर की बुकिंग करते हैं और आपको पेमेंट के बारे में कंफर्मेशन के लिए सूचित किया जाता है. वहां से आपके पैसे का भुगतान होते ही आपको गैस डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी की ओर से बुकिंग आई डी प्राप्त हो जाती है. इस तरह एल पी जी सिलेंडर के लिए बुकिंग हो कन्फर्म हो जाती है और उसके तीन दिन के भीतर ही आपको कैशबैक (Cashback) भी मिल जाता है. अतः बुकिंग के सात दिन के अंदर आपको सिलेंडर की डिलीवरी भी हो जाती है.

1 दिसंबर तक चलेगी यह सुविधा

ऐमजॉन पे का इस्तेमाल करके आप एल पी जी सिलेंडर की बुकिंग का लाभ एक दिसंबर 2020 तक ही उठा सकते हैं. हालंकि इससे पहले एल पी जी उपभोक्ताओं के लिए यह ऑफर केवल 31 अगस्त 2020 तक ही सीमित किया गया था. किन्तु, ग्राहकों के द्वारा काफ़ी अनुरोध किए जाने पर इसे एक दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि अब ऐमजॉन द्वारा स्पष्ट रूप से जानकारी दे दी गई है कि 50 रुपए का कैशबैक केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने इस सीजन में इस सुविधा का लाभ पहले कभी नहीं लिया है.

 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!