अब अधिक व्यक्ति विवाह समारोह में नहीं हो पाएंगे शामिल, सभी का होगा कोरोना टेस्ट

भिवानी । कोरोना के बढ़ते हुए के संक्रमण को रोकने के लिए उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने  जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने  रिजोर्ट व मैरिज पैलेस संचालकों को निर्देश दिए गए कि विवाह समारोह मे 200 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा ना हो. अगर इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो संबंधित रिजोर्ट या मैरिज पैलेस संचालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.

मैरिज हॉल के अंदर क्षमता से आधे व्यक्ति ही एकत्रित हो सकते हैं और 200 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं होने चाहिए. विवाह समारोह में शामिल होने वाले कैटरर्स व हलवाई वर्कर का भी 72 घंटे पहले कोंरोना टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए एतिहात बरतना बहुत जरूरी है.

SADHISADHI

मानव संसाधन मंत्रालय के जारी किए निर्देश

श्री आर्य मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में शहर के रिजोर्ट व मैरिज पैलेस संचालकों को जरूरी निर्देश दे रहे थे. उन्होंने बताया कि असावधानी के कारण ही कोंरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही जिले में डेथ रेट भी बढ़ रही है. जो सभी के लिए एक चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 3 से 4 व्यक्तियों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है.

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विवाह समारोह में 200 से अधिक व्यक्ति इकट्ठा नहीं हो सकते. मैरिज व रिजोर्ट संचालकों को निर्देश दिए गए कि वे अपने -अपने प्रतिष्ठानों में 200 से अधिक व्यक्तियों कों शामिल होने की इजाजत न दें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. समारोह में सफाई करने वाले लोगों को भी मास्क लगाना अनिवार्य है. रिजोर्ट व पैलेस में कोई भी व्यक्ति कोंरोना पॉजिटिव मिलता है तो उस रिजॉर्ट या पैलेस को सील किया जाएगा.

विवाह में शामिल लोगों का भी टेस्ट

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि यदि विवाह के दौरान कोई कोविड संक्रमित पाया जाता है. तो संबंधित रिजॉर्ट्स को कंटेनमेंट जोन बनाकर सील किया जाएगा. रिजोर्ट मालिकों भी  रिजोर्ट में काम करने वाले कर्मचारियों का कोंरोना टेस्ट करवाए और वे अपने अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क व सैनिटाइजर रखें. सभी को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश करने दे. यदि किसी के पास मास्क नहीं है, या उसका मास्क टूट जाता है,  तो उसे नया मास्क दे .

कैटरिंग वर्कर्स व हलवाई वर्कर का टेस्ट करवाना अनिवार्यहै. उन्होंने कहा कि विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोगों की सूची होना भी जरूरी है. विवाह में शामिल होने वाले लोगों को टेस्ट करवाने के लिए सूचित करें. ताकि यदि कोई कोरोना संक्रमित मिलता है तो उसे होम आइसोलेट किया जा सके. विवाह समारोह में शामिल होने वाले कैटरर्स वर्कर और हलवाई वर्कर भी अपना कोविड-टेस्ट जरूर करवाएं.

मौजूद मीटिंग में शामिल

इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉक्टर संध्या गुप्ता, जिला कोविड प्रभारी डॉ राजेश कुमार, नगर परिषद इओ संजय यादव के अलावा शहर के कृष्णा रिजॉर्ट, ओम रिजॉर्ट, एमके रिजॉर्ट, बासिया भवन, सूर्या बैकट हाल, शगुन वाटिका आदि के प्रतिनिधि भी मौजूद थे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!