खुशखबरी: कल किसानों के खातों में दो-दो हजार रूपए जमा करेगी सरकार

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा सातवीं किस्त कल यानी 25 दिसंबर 2020 को किसानों के खातों में 12:00 बजे जमा की जा सकती हैं. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी समय किसानों के साथ बातचीत करेंगे और तभी पी एम किसान योजना के अन्तर्गत अगली किश्त जारी करेंगे. इस कार्यक्रम में आप सभी दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं https://webcast.gov.in/ या फिर आप दूरदर्शन के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं. इस बार मोदी सरकार 25 दिसंबर को पी एम किसान योजना (PM Kisan Scheme) की सातवीं किस्त के जारी करने से करीब 18,000 करोड़ रुपए का खर्च करेंगे.

MODI

हम आपको विषेश रूप से बता दें कि स्कीम के अन्तर्गत साल में तीन बार दो -दो हजार रुपए की किस्त के रूप में किसानों के खाते में पैसे जमा किए जाते है.

मुख्य जानकारी के रूप में हम आपको यह भी बता दें कि इस योजना के अन्तर्गत केंद्र सरकार तीन किस्तो में 6 हजार रुपये ट्रांसफर करती है जिसकी पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, और वहीं इसकी दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच जारी की गई थी. इसके बाद तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई है. अब अगर वर्तमान स्थिति की बात करें तो अब पी एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18,000 करोड़ रुपए की रकम से देश के 8 करोड़ किसानों को सातवीं किस्त जारी करने जा रही है.

अगर पैसे नहीं आए तो जानें क्या करना होगा 

अगर आप इस योजना के अन्तर्गत रजिस्टर्ड हैं और फ़िर भी आपके खाते में 2000 रुपए नहीं आए हैं तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ऐसी स्थिती में आप प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. अब आप इस नंबर पर काल करने के बाद राशि के संबंध में कोई भी विवरण जान सकते हैं या फ़िर इस मामले में अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं.

जानें लिस्ट में कैसे चैक करें अपना नाम 

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  •  यहां होम पेज पर मेन्यू बार दिखाई देगा और यहां Farmer Corner पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको यहां लाभार्थी सूची के लिंक पर टच करना आवश्यक होगा.
  • अब आखिर में अपना राज्य, जिला, उप- जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
  • पूरा विवरण सांझा करने के बाद आप Get Report पर क्लिक करें और आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!