हरियाणा के इस जिलें में बनेगा मिनी एयरपोर्ट, जमीन खरीदने की कवायद शुरू

महेन्द्रगढ़ । हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में एक और मिनी एयरपोर्ट बनाने की तैयारियां तेज हो गई है. सीएम मनोहर लाल के निर्देश पर सरकार बाछौद हवाई पट्टी का निरीक्षण करके यहां पर हवाई सेवाएं शुरू करेगी. बुधवार को इस संबंध में महेन्द्रगढ़ के डीसी श्याम लाल पूनिया ने हवाई पट्टी पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

Runvey Airport

डीसी ने बताया कि यहां पर मई में एयर ट्रेनिंग स्कूल का सेटअप स्थापित हो जाएगा और इसके लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां पर छह महीने व एक साल का कमर्शियल तथा एयरलाइन पायलट का कोर्स भी करवाया जाएगा. यह कोर्स एफएसटीसी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बाछौद हवाई पट्टी को विस्तारित करने के लिए फिलहाल 3481 फीट की हवाई पट्टी को 5000 लंबी हवाई पट्टी तक बढ़ाया जाएगा. इसके लिए साथ लगती 234 एकड़ भूमि खरीदने का प्रस्ताव है.

डीसी पूनिया ने बताया कि किसानों की सहमति के बाद अब ई-भूमि पोर्टल पर किसान अपनी कंसेंट डालेंगे. इसके लिए प्रशासन के सहयोग से एयर पट्टी के प्रबंधक कंप्यूटर की व्यवस्था करके यहां पर नागरिकों से ई -भूमि पोर्टल पर अपनी सहमति भरवाएंगे. उन्होंने बताया कि हवाई पट्टी विस्तारित होने के बाद भविष्य में यहां पर जेट हवाई जहाज की सेवाएं भी शुरू होंगी, जो चंडीगढ़ से जयपुर के लिए अपनी सेवाएं देंगी.

पूनिया ने बताया कि चार से पांच हैंगर का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे राजस्व के रुप में हर महीने करोड़ों रुपए की कमाई प्रदेश सरकार को हों सकें. उन्होंने बताया कि गत दिनों डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने भी इस संबंध में हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!