महेंद्रगढ़ के 155 गांवों में लगाए बिजों मीटर, अटल जल ऐप से देखे स्टेटस; इन्हें मिलेगा लाभ

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए हर वर्ष बरसात का पानी दक्षिणी हरियाणा की नदियों व तालाबों में छोड़ा जा रहा है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जल संकट वाले क्षेत्रों में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना है, जिससे लोगों को पानी की दिक्कत ना हो.

WATER 2

जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अधिकारी नितिन भार्गव ने कहा कि भूजल स्तर की निगरानी के लिए महेंद्रगढ़ जिले के 155 गांवों में बिजों मीटर लगाए गए हैं. इसके अलावा, कोई भी नागरिक अटल जल ऐप डाउनलोड कर सकता है. इस ऐप पर महेंद्रगढ़ जिले के 5 ब्लॉकों के 255 गांवों के जल स्तर और वर्षा की रिपोर्ट देखी जा सकती है. यह रिपोर्ट लगातार अपडेट की जाती है. अटल भूजल योजना के तहत जिले में 12 टैंक बनाए जा रहे हैं.

यहां से किसानों को सूक्ष्म सिंचाई के लिए पाइप के जरिए पानी दिया जाएगा. इसके अलावा, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने पर किसानों को 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. अटल भूजल योजना में हरियाणा राज्य के 14 जिले, 36 ब्लॉक और 1656 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.

योजना से होगा अधिक फायदा

इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा महेंद्रगढ़ जिले को होगा. यह अभियान न केवल रिचार्ज के लिए है, बल्कि पानी बचाने के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए भी है. हमें मिलकर जल का सदुपयोग करना होगा. भूजल के उपयोग को कम करने के लिए मिकाडा द्वारा सामूहिक तालाबों का निर्माण किया जा रहा है- नितिन भार्गव, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!