हरियाणा में मुख्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े बीजेपी नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री ने दिया ये बड़ा बयान

महेंद्रगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों के लिए जोरो- शोरों से प्रचार- प्रसार हो रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में बीते दिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विजय संकल्प रैली का आयोजन हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह, सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेतागण और पदाधिकारियों ने मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. रैली का आयोजन पार्टी प्रत्याशी के लिए वोटों की अपील करने के लिए किया गया था, लेकिन मंच पर ही मुख्यमंत्री के सामने पार्टी नेताओं की आपसी अंतर्कलह खुलकर सामने आई.

Nayab Singh Saini

समय का भरोसा नहीं: शर्मा

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मंच से रैली आयोजक और प्रदेश के सिंचाई मंत्री अभय सिंह यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘समय को भरोसो कौनी, कब पलटी मार जावै. कई गादड़ा से शेर हार जावै.’ रामबिलास यहीं नहीं रुके. उन्होंने यहां तक कह दिया कि 4 जून के बाद हरियाणा में एक बार फिर शपथ ग्रहण समारोह होगा.

4 जून के बाद फिर बनेंगे मंत्री

रामबिलास शर्मा ने अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव की तारीफों के पुल बांधे. बता दें कि ओमप्रकाश यादव पूर्व की मनोहर सरकार में मंत्री थे, लेकिन नायब सैनी की नई सरकार के मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने 4 जून को लोकसभा चुनावों के परिमाण घोषित होने के बाद ओमप्रकाश यादव के दोबारा मंत्री बनने की घोषणा कर डाली.

बीजेपी को किया मजबूत

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को जब भाषण के दौरान टोका गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी को मजबूत करने का काम हमने किया है. हमनें पार्टी की मजबूती के लिए सच्ची निष्ठा से कार्य किया है. उन्होंने कहा कि पेड़ मैंने लगाया और जब छांव हो गई तो बैठने के लिए लोग कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!