AAP ने दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए घोषित किए प्रत्याशी, 26 अप्रैल को होगी वोटिंग

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. AAP ने महेश खींची को मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है जबकि डिप्टी मेयर के लिए रविन्द्र भारद्वाज के नाम की घोषणा की गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी साझा की है.

aap

कौन है महेश खींची?

गोपाल राय ने बताया कि करोल बाग विधानसभा में वार्ड नंबर- 84 से पार्षद महेश खींची को पार्टी ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. वह जमीनी स्तर से जुड़े नेता हैं और लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने पार्टी के लिए कई राज्यों में चुनाव प्रचार भी किया है. इन्हीं वजहों से पार्टी ने उन्हें सर्वसम्मति से मेयर पद के लिए नामांकित किया है.

इस दिन होगा चुनाव

दिल्ली नगर निगम (MCD) के नगर सचिव कार्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि दिल्ली नगर निगम की बैठक 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे अरूणा आसफ अली सभागार, Block- A, चौथी मंजिल, एसपी मुखर्जी सिविक सेंटर, जवाहर लाल नेहरू मार्ग न्यू में होगी.

इसी बैठक में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होगा. वहीं, मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल है. इस साल मेयर का पद अनुसूचित जाति के पार्षदों के लिए आरक्षित हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!