जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरु, जानिए परीक्षा का पैटर्न और आवेदन का तरीका

नई दिल्ली | जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा सत्र 2024 के लिए 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके लिए योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. विद्यार्थी आवेदन करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं तथा आवेदन करें. बता दें समिति ने यह अ​धिसूचना 19 जून को जारी की है.

EXAM CENTER

जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले इच्छुक विद्यार्थियों को लिए 19 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो चुके हैं जो अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 तक जारी रहेंगे. इसके लिए कोई भी विद्यार्थी जो फिलहाल 5वीं कक्षा में पढाई कर रहा है, आवेदन कर सकता है. विद्यार्थी को इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए उम्मीदवार (विद्यार्थी) की उम्र की समय सीमा भी तय की गई है. विद्यालय की शर्तों के मुताबिक, विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होना चाहिए.

प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश के लिए चयन एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो जेएनवीएसटी- 2024 के माध्यम से आयोजित की जाएगी. जेएनवीएसटी- 2024 परीक्षा पैटर्न सामान्य टाइप का रहेगा. इस परीक्षा के बाद विद्यालय समिति द्वारा मैरिट लिस्ट निकाली जाएगी, मैरिट लिस्ट में अगर आप का नाम मिलता है तो मतलब आप का चयन हो गया है.

प्रवेश परीक्षा का पैटर्न

यह परीक्षा ओएमआर शीट पर की जाएगी. इसके लिए क्वश्चन बुकलेट के साथ एक आंसर शीट दी जाएगी. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. मेंटल एबिलिटी टेस्ट में 40 प्रश्नों के लिए 50 अंक होंगे, अंकगणित टेस्ट में 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न होंगे और भाषा टेस्ट में 25 अंकों के लिए 20 प्रश्न होंगे. इन 80 प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

वहीं, दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 मिनट का अधिक समय दिया जाएगा. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. सभी के लिए 4 विकल्प दिए जाएंगे. उत्तर पुस्तिका पर सही विकल्प का गोला भरना होगा. गोले को भरने के लिए आप बॉल पेन का उपयोग कर सकते हैं. बता दें सही प्रश्न के लिए 1.25 अंक दिए जाएंगे. गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइट पर जाने के बाद एडमिशन 2024 पर क्लिक करें और विधिवत रूप से आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें. फॉर्म को संपूर्ण भरकर सबमिट कर दें. इसके बाद, भविष्य के लिए उस फॉर्म की एक प्रिंट आउट ले लें. आप का आवेदन हो चुका है, अब आप परीक्षा की डेट शीट का ध्यान रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!