दिल्लीवासियों को केजरीवाल ने दिया तोहफा, 50 सीएनजी बसों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि दिल्लीवासियों को दिवाली से पहले उपहार देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 50 लो-फ्लोर सीएनजी-संचालित क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाई और कहा कि वे राजधानी के ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी में सुधार करेंगे. इसके अलावा उन्होंने परिवहन विभाग के प्रवर्तन विंग के लिए 30 इनोवा कारों और 36 मोटरबाइकों को भी हरी झंडी दिखाई. इसके लिए राजघाट डिपो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

arvind kejriwal

केजरीवाल ने कहा कि अगर इनोवा संकरी सड़कों में नहीं जा पाती तो मोटरसाइकिल पर भी ट्रांसपोर्ट एन्फोर्समेंट सवार होता. कुछ सालों में दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था दुनिया में सबसे अच्छी होगी. वहीं, सीएम ने कहा कि आज 50 लो फ्लोर सीएनजी बसों को शामिल किया गया है.

दिल्ली में बसों की संख्या बढ़कर 7320 हो गई है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. नवंबर 2023 तक 1,500 नई इलेक्ट्रिक बसें और 2025 तक 6,380 यानि दिल्ली में 2025 तक 10,380 बसें होंगी. जिसमें 80% बसें इलेक्ट्रिक शामिल होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!