7 जुलाई कों दो शिफ्ट में आयोजित होगी CTET की परीक्षा, मिलेगा ढाई घंटे का टाइम

नई दिल्ली | सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सीबीएसई इस बार 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का 19वां संस्करण आयोजित करने जा रहा है. यह परीक्षा देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी.

Central Teacher Eligibility Test CTET

7 मार्च से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

इस बारे में विस्तृत सूचना बुलेटिन सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. इसमें परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषा, पात्रता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण शामिल है. यहां पर जाकर आप सारी जानकारी चेक कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को सिर्फ सीटीईटी वेबसाइट ctet.nic.in के जरिये ही ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो चुकी है.

उम्मीदवारों को देना होगा इतना आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल रखी गई है. जनरल, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थी को एक पेपर के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, एससी; एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवार कों एक पेपर के लिए 500 रुपये और दोनों पेपर के लिए आवेदन पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा.

परीक्षा के लिए मिलेगा ढाई घंटे का समय

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखें सीटीईटी वेबसाइट पर चेक कर सकते है. पेपर ॥ का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं पेपर । का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा. दोनों सत्रों में परीक्षा के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार समय- समय पर ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहें.

इस प्रकार करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी.
  • आवेदक कों सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉग ऑन करना होगा.
  • अब ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर जाना होगा और उसे खोलना होगा.
  • अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा और पंजीकरण संख्या/ आवेदन संख्या नोट करनी होगी.
  •  स्कैन की गई नई फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करनें होंगे.
  • इसके बाद परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से करना होगा.
  • आखिर में रिकॉर्ड और भविष्य की आवश्यकता के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंट आउट निकाल ले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!