वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों की बल्ले- बल्ले, महज 1700 रुपये के खर्चे में कर पाएंगे सफर

नई दिल्ली | हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के दर्शन करने के लिए जाते हैं. अगर आप भी माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इंडियन रेलवे के एक ऐसे खास पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप भी काफी आसानी से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे और इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है. यात्रा के साथ आपको अन्य कई प्रकार की सुविधा भी मिलने वाली है, आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

Vaishno Devi Mandir

माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर

वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले यात्रियों में हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है कि उनकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं. अगर टिकट मिल जाती है, तो उन्हें परेशानी होती है कि वे कहां जाकर रहेंगे परंतु अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा क्योंकि रेलवे की तरफ से इसके लिए एक खास पैकेज तैयार किया गया है. इस पैकेज की कीमत भी काफी कम है. आपको हर दिन 1,700 रुपए खर्च करने होंगे और आप काफी आसानी से मां वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे.

इस प्रकार कर सकते हैं बुकिंग

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन ने माता वैष्णो देवी नाम से एक पैकेज लॉन्च किया है. यह ट्रेन 10 दिसंबर से रोजाना चलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह पैकेज वेकेशन के दिनों के लिए नहीं है, बल्कि कामकाजी दिनों के लिए इस पैकेज का ऐलान किया गया है. आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आप छुट्टियों में इस पैकेज की बुकिंग नहीं करवा पाएंगे. यदि आप भी इस पैकेज की बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी टूरिज्म के साइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी.

यह पैकेज तीन रात और चार दिन का है. इस पैकेज में आप थर्ड AC का मजा ले पाएंगे. 10 दिसंबर से ट्रेन रोजाना रात 10:40 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे जम्मू पहुंचाएगी. खास बात यह है कि यह सफर राजधानी से होने वाला है, यहां से गाड़ी कटरा जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!