NTA ने अभ्यर्थियों के आर्थिक सामाजिक अंकों का मांगा ब्योरा, इसी महीने जारी होगा ग्रुप डी का रिजल्ट

चंडीगढ़ | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से ग्रुप- डी की सीईटी परीक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप देने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है. एनटीए की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) से अभ्यर्थियों का आर्थिक सामाजिक अंकों का ब्योरा मांगा गया है. इन्हीं अंकों के आधार पर एनटीए द्वारा अभ्यर्थियों का सीईटी स्कोर निर्धारित किया जाएगा. संभावित है कि एनटीए इसी महीने परीक्षा परिणाम जारी कर देगी.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

पहले पूरी हो ग्रुप सी की भर्ती: अभ्यर्थी

उधर, अभ्यर्थियों ने मांग उठाई है कि पहले ग्रुप- सी की भर्तियों को पूरा किया जाए ताकि युवाओं का पहले बड़ी नौकरी के लिए चयन होने का अवसर मिल पाये. गौरतलब है कि हरियाणा में ग्रुप- सी के 32 हजार और ग्रुप- डी के 13 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जानी है. दोनों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) हो चुकी हैं. ग्रुप- सी की भर्ती में चार गुणा अभ्यर्थियों को बुलाने का मामला अदालत में है. ऐसे में यह भर्ती बीच अधर लटक गई है. फिलहाल, सरकार ग्रुप डी के पदों को भरने की तैयारी में है.

अभ्यर्थियों के सामने बड़ी समस्या

फिलहाल, अभ्यर्थी असमंजस में फंस चुके है. अभ्यर्थी रवि कुमार, अमन तलवार, राजेश ने बताया कि उन्होंने ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों की संयुक्त पात्रता परीक्षा दी है. ग्रुप सी की भर्ती अदालत में फंसी है, इसलिए सरकार से मांग है कि पहले ग्रुप सी की भर्तियों को पूरा करें. अगर पहले ग्रुप- डी की भर्ती का परिणाम जारी किया गया तो अभ्यर्थियों के सामने परेशानी आ जाएगी, क्योंकि वह ग्रुप- डी की अपेक्षा सी में नौकरी करना चाहते हैं. अभ्यर्थी यदि ग्रुप- डी में चयन नहीं होने का Option चुनते हैं तो ग्रुप- सी की भर्ती कब तक पूरी होगी, ये भी निश्चित नहीं है.

आयोग अभ्यर्थियों को देगा विकल्प

पहली बार ऐसा होगा कि आयोग अभ्यर्थियों से पूछेगा कि वह ग्रुप- डी की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं. इसके अलावा, ग्रुप- डी में लगना चाहते हैं तो कौन सा विभाग और कौन से कार्य के लिए वह खुद को सही मानते है. अगर कोई उम्मीदवार नहीं का विकल्प सेलेक्ट करता है तो वह मेरिट में होने के बाद भी सिलेक्शन लिस्ट से बाहर हो जाएगा.

सॉफ्टवेयर बनने में लगेगा 15 दिन का समय

ग्रुप डी परीक्षा को लेकर HSSC के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी का बयान भी सामने आया है. जिसके अनुसार, आयोग एक सॉफ्टवेयर तैयार करा रहा है. इसमें अभी 15 दिन का वक़्त लगेगा. इसके बाद, अभ्यर्थियों से जानकारी लेकर एनटीए को भेज दी जाएगी. संभावित है कि इस महीने के आखिर तक परीक्षा का परिणाम जारी हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!