DMRC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच को देखते हुए लिया फैसला, मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

नई दिल्ली | मौजूदा समय में क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत हो चुकी है. इसका आयोजन देश के अलग- अलग राज्यों के स्टेडियमों में किया जा रहा है. वहीं, वर्ल्ड कप के कुछ मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भी खेले जाएंगे. इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने भी स्टेडियम में मैच वाले दिन के लिए अपनी तैयारी कर ली है.

Metro

डीएमआरसी ने कही ये बात

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने बताया है कि मैच के दिन रात में मेट्रो संचालन का समय बढ़ा दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो ने कहा कि एयरपोर्ट लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर मैच के दिन आखिरी ट्रेन का समय बदल दिया गया है. इस दौरान वर्ल्ड कप मैच देखने आने वाले दर्शकों को यात्रा करने में आसानी होगी.

अरुण जेटली स्टेडियम मेट्रो की वायलेट लाइन पर स्थित है. यहां पहुंचने के लिए दिल्ली गेट निकटतम मेट्रो स्टेशन है. यह लाइन राजा नाहर सिंह कॉरिडोर को कश्मीरी गेट से जोड़ती है. एमआरसी ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की संभावना है. इसलिए इस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही, सभी मेट्रो स्टेशनों पर रात की आखिरी ट्रेन का समय आधा घंटा बढ़ा दिया गया है.

विभिन्न स्टेशनों पर अंतिम ट्रेन का समय

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक येलो लाइन के समयपुर बादली स्टेशन पर मेट्रो की आखिरी ट्रेन का समय 35 मिनट बढ़ा दिया गया है. यहां आखिरी ट्रेन का सामान्य समय रात 11 बजे है. मैच के दिन इसे बढ़ाकर 11:35 कर दिया जाएगा. इस दौरान रेड लाइन पर भी मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव होगा. मैच के दिन रिठाला मेट्रो स्टेशन से आखिरी मेट्रो ट्रेन भी 11:35 बजे उपलब्ध होगी.

इस दिन हैं ये मैच

दिल्ली में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों को लेकर डीएमआरसी ने मेट्रो ट्रेन एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि 7, 11, 15 और 25 अक्टूबर को होने वाले मैचों के लिए आखिरी मेट्रो का समय देर रात तक बढ़ाया जाएगा. इस दौरान डीएमआरसी ने 6 नवंबर को होने वाले मैच के लिए एडवाइजरी भी जारी की है. इस दिन भी मेट्रो की आखिरी रात की ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ऐसे में संभल कर ही यात्रा करने की जरूरत है ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!