Career Tips: 12वीं के बाद करें यह शानदार कोर्स, जल्दी मिलेगी नौकरी और जबरदस्त होगी सैलरी

नई दिल्ली, Career Tips | हर कोई अपने करियर को लेकर चिंतित रहता है. हर कोई चाहता है कि वह पढ़- लिखकर अच्छी नौकरी प्राप्त करें. 12वीं कक्षा पास करने के बाद वास्तविक करियर विकल्प खुलते हैं. बोर्ड परीक्षा के बाद कोई मास्टर्स, पीएचडी करता है तो कोई डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करके नौकरी की तैयारी में लग जाता है.

Exam Jobs

12वीं के बाद शानदार करियर

यदि आप भी 12वीं के बाद जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको कुछ ऐसे कोर्स के बारे में पता होना चाहिए जिनसे जॉब मिलने की गारंटी बढ़ सके. 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद काफ़ी विकल्प खुलते है. आप सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा पास करके अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. अगर आप नौकरी करना चाहते हैं, तो प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले. विशेष बात है कि ज्यादातर प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी विशेष स्ट्रीम से बोर्ड परीक्षा पास करने की बाध्यता नहीं होती है.

इंटीरियर डिजाइनिंग में कर सकते हैं लाखों की कमाई

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए आपका क्रिएटिव होना जरूरी है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको घरों, रंगों, सजावट आदि में इंटरेस्ट होना चाहिए. इस कोर्स की पढ़ाई करके आप शुरुआत में ही 50 हजार रुपये तक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. कुछ साल एक्सपीरियंस होने के बाद आप अपना खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं.

एनिमेशन डिजाइनिंग

यदि आप क्रिएटिव हैं और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपडेट रहते हैं, तो एनिमेशन डिजाइनिंग कोर्स आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं. देशभर के कई संस्थानों में एनिमेशन डिजाइनिंग के डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स करवाए जाते हैं. एनिमेशन डिजाइनिंग को करने के बाद शुरुआत में आसानी से 25- 30 हजार रुपये की नौकरी मिल जाती है. इसके लिए टेक्नोलॉजी की जानकारी भी होनी चाहिए.

ऐप और वेबसाइट डिजाइनिंग

साइंस स्ट्रीम से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद छात्र ऐप या वेबसाइट डिजाइनिंग कोर्स कर सकते हैं. इनकी डिमांड काफी बनी रहती है. हर छोटी- बडी कंपनी चलाने वाले लोग अपनी वेबसाइट और ऐप पर सारा ध्यान लगा रहे हैं. यह कोर्स करके आप किसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं या अपना खुद का काम शुरू कर सकते हैं.

फैशन डिजाइनिंग

किसी भी स्ट्रीम के विद्यार्थी फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए. इसके साथ ही, रंगों और कपड़ों में रुचि होना भी आवश्यक है. फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. पढ़ाई पूरी होने के बाद आप किसी डिजाइनर के अधीन रहकर काम सीखने के बाद खुद का स्टूडियो खोल सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!