G20 Summit: 3 दिन दिल्ली में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात, यहां एक क्लिक में पाएं एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर रूट की जानकारी

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 9- 10 सितंबर को आयोजित होने वाले G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद कर दी गई है. चप्पे- चप्पे पर पुलिसकर्मियों का पहरा रहेगा. वहीं, अन्य तकनीकी उपकरणों की मदद से भी सुरक्षा व्यवस्था का पल- पल का जायजा लिया जाएगा.

LOCKDOWN MARKET BAJAR

इन वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध

शिखर सम्मेलन के चलते 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में मिनी लॉकडाउन जैसे हालात बनें रहेंगे. इस दौरान भारी और वाणिज्यिक वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. हालांकि, जरूरी सेवाओं से जुड़े जैसे दवाइयां, फल- सब्जी, दूध वाले वाहनों की एंट्री पर रोक नहीं होगी. बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा.

ये सड़कें रहेंगी बंद

G20 शिखर सम्मेलन के चलते नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी क्षेत्र की कई सड़कें बंद रहेंगी. रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग) के अंदर मथुरा रोड (आश्रम चौक से आगे), भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान सुरंग आठ सितंबर शाम पांच बजे से 10 सितंबर रात 12 बजे तक नियंत्रित क्षेत्र दो माना जाएगा.

यहां पर केवल स्थानीय निवासियों, अधिकृत वाहनों, एयरपोर्ट और पुरानी व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों के वाहनों को रिंग रोड़ से आगे नई दिल्ली जिले की तरफ सड़कों पर जाने की अनुमति होगी.

हालांकि, नई दिल्ली जिले और एनडीएमसी को छोड़कर अन्य जगहों पर चीजें सामान्य रहेंगी. लोग अन्य जगहों पर आ सकेंगे. वहीं, प्रतिबंधित क्षेत्रों में स्थानीय निवासियों, होटल में रहने वाले मेहमानों व अन्य लोगों के वाहन और अधिकृत वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी. साथ ही लोगों को रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आने- जाने की अनुमति रहेगी. इसके लिए दिल्ली पुलिस के दिशा- निर्देशों का पालन करना होगा.

आम जनता के लिए निर्देश

  • 7 सितंबर की शाम आम जनता के लिए बंद रहेंगे इंडिया गेट और कर्तव्य पथ.
  • मीडियाकर्मियों के वाहनों को भी नई दिल्ली जिले में आने की अनुमति नहीं होगी.
  • 8 सितंबर से यातायात के लिए बंद होगी प्रगति मैदान सुरंग.
  • नई दिल्ली इलाके में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी सरकारी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8-10 सितंबर तक रहेंगे बंद.
  • नई दिल्ली में स्थित सभी निजी, शैक्षणिक और अन्य संस्थान 8-10 सितंबर तक रहेंगे बंद.
  • नई दिल्ली पुलिस के अधिकार में आने वाले इलाके में सभी बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8-10 सितंबर तक रहेंगे बंद.
  • आयोजन के दौरान यदि लोग यात्रा करते हैं, तो वह ‘मैप माइ इंडिया’ एप का इस्तेमाल करें. इससे प्रतिबंधित के अलावा कौन से वैकल्पिक मार्ग हैं उनके बारे में पता चलेगा.

वैकल्पिक मार्गों की मिलेगी जानकारी

तीन दिन दिल्ली बंद के दौरान ट्रैफिक को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने G20 वर्चुअल हेल्प डेस्क लॉन्च किया है. इसकी मदद से शिखर सम्मेलन के दौरान रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट की सटीक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी, मेट्रो आने- जाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से मार्ग तय किए गए, जिसकी जानकारी traffic.delhipolice.gov.in/ dtpg20info से ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!