हरियाणा रोडवेज में कूल- कूल होगा यात्रियों का सफर, इन रूटों पर साधारण किराए में चली AC बसें; देखे टाइम टेबल

फरीदाबाद | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास कर रहा है. नई BS- 6 मॉडल आधारित तकनीकी सुविधाओं से लैस एसी और साधारण बसों को रोडवेज के बेड़े में शामिल की जा रही है. यात्रियों को सफर के दौरान गर्मी व पसीने से न जूझना पड़े, इसके लिए विभिन्न लंबे रूटों पर एसी बसों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में फरीदाबाद से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर भी इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है.

CTU Shuttle Bus

चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर चलेंगी AC बसें

रोडवेज विभाग ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया है. सूबे के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने डिपो से 4 एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि हरियाणा की जनता को सस्ते किराए में वातानुकूलित बस की सुविधा देना हरियाणा सरकार का बहुत ही अच्छा कदम है.

वहीं, परिवहन मंत्री ने कहा कि पहले चरण में 4 एसी बसों को उतारा गया है. इनमें से 3 चंडीगढ़ और 1 बस का जयपुर रूट पर संचालन किया गया है. जल्द ही डिपो को 8 और नई एसी बसों की सौगात मिलेगी और उन्हें अन्य रूटों पर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि रोडवेज बस गरीब व्यक्ति का जहाज़ है और पूरे प्रदेश में बसों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

ये रहेगा टाइम टेबल

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ के लिए एसी बसें सुबह 6, 9 और साढ़े 10 बजे चलेगी जबकि जयुपर के लिए सुबह 6 बजे बस रवाना होगी. उन्होंने बताया कि बल्लभगढ़ से सामान्य बस में सफर करने पर प्रति यात्री किराया 345 रूपए लगता है जबकि एसी बस में यह 472 रूपए होगा. इसी तरह, जयपुर रूट पर साधारण बस में किराया 340 रूपए है जबकि एसी बस में 470 रूपए किराया होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!