हरियाणा में लंबे समय से सुस्त पड़ा मानसून अब होगा एक्टिव, इन जिलों में आज येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूरे अगस्त में मानसून स्थिर रहा जिस कारण मानसून गतिविधियों पर रोक लग गई. पश्चिमी छोर अभी भी हिमालय की ओर है. यही कारण है कि मौसम की गतिविधियां लगातार 1 महीने से कम बनी हुई हैं. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से नम हवाएं चलने की संभावना है, जिसके कारण तापमान सामान्य से अधिक रहने वाला है और 10 सितंबर तक हरियाणा में मौसम (Haryana Mausam) परिवर्तनशील रहने वाला है.

weather barish 1

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, हरियाणा में लंबे समय से निष्क्रिय पड़ा मानसून अब सक्रिय होने वाला है. लंबे समय बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. आज रात हरियाणा के कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के साथ गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई है.

10 सितंबर के बाद बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके अलावा, मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर के बाद ही राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है. इससे बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं. इस समय लोग गर्मी से परेशान हैं. उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नूंह, पलवल, गुरुग्राम, चरखी दादरी जिलों के अलावा बल्लभगढ़, सोहना, कनीना, बावल, नारनौल, तावडू, नांगल चौधरी, भादरा, लोहारू और कोसली, हथीन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, बहादुरगढ़, कोसली, पटौदी, फरीदाबाद, झज्जर, जगाधरी, छछरौली, इंद्री, रादौर, थानेसर, शाहाबाद, बराड़ा इलाकों में तेज हवाएं चलने वाली हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!