जानिये E- shram कार्ड के बारे में, जल्दी चेक करे कार्ड का स्टेटस पैसे आए या नहीं

नई दिल्ली । केंद्र सरकार द्वारा अगस्त महीने में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए श्रम कार्ड लांच किया गया, इस कार्ड से असंगठित क्षेत्र के कामगारों को काफी फायदा होगा. तकरीबन 38 करोड कामगारों को इससे लाभ प्रदान किया जाएगा. यदि आपके पास यह कार्ड उपलब्ध है तो आप देश में कहीं भी कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.

MANREGA

साथ ही आपको फ्री दुर्घटना बीमा की सहायता भी दी जाएगी . श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा, यह कार्ड देशभर में वैध रहेगा. यूएएन नंबर एक स्थाई नंबर रहेगा, एक बार यह प्रदान किए जाने के बाद कामगार के लिए अपरिवर्तित रहेगा. बता दें कि यह कार्ड जीवन भर के लिए मान्यता प्रदान करता है.

 

 

श्रम कार्ड का लाभ उठाने वाले नागरिकों की लिस्ट

 

  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकर
  • बढ़ा
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईट भट्टो और पत्थरों की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • छोटे और सीमांत किसान
  • आरा मिल में काम करने वाले
  • एकृषि मजदूर
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  •  लेबलिंग और पैकिंग
  •  भवन और निर्माण श्रमिक

यदि पोर्टल पर श्रमिक का रजिस्ट्रेशन है तो उसे दो लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा. इसी बीच यदि श्रमिक किसी दुर्घटना का शिकार होता है या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में आता है और उसका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है तो उसे ₹200000 की राशि दी जाएगी. वहीं यदि श्रमिक आंशिक रूप से विकलांग होगा तो उसे इस योजना के तहत केवल ₹100000 की राशि दी जाएगी. कोई भी शख्स जो 16 साल से 59 साल का है इस रजिस्ट्रेशन को करवा सकता है. रजिस्ट्रेशन एवं पोर्टल पर जाकर कामगार या तो खुद या किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!