किसानों की बल्ले- बल्ले, इस दिन खाते में ट्रांसफर होंगे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की भलाई के लिए कई प्रकार की योजना चलाई जाती है. इन्हीं में से एक योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना की अब तक 15 किस्त जारी हो चुकी है और किसान 16वी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किस दिन 16वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

KISAN 2

लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर

अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आपने E- KYC करवा रखी हो. सरकार की तरफ से ई- केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है, जिन भी किसानों ने अभी तक भी ई- केवाईसी नहीं करवाई है, उन्हें इस किस्त का लाभ नहीं मिलने वाला अर्थात वह इससे वंचित रह जाएंगे. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई थी.

इस दिन ट्रांसफर होगें पैसे

इस योजना के तहत, केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खातों में 6 हजार रूपये की राशि भेजी जाती है. यह राशि एक साथ ना भेज कर 3 सामान किस्तों में 2- 2 हजार करके भेजी जाती है. सरकार की तरफ से अभी तक इस योजना की 15 किस्त जारी की जा चुकी है और तकरीबन 11 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा है. अगर किसानों ने अपने बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है, तो भी उनकी किस्त अटक सकती है. अगर लिंक नहीं करवाया है, तो आप तुरंत से तुरंत बैंक में जाकर यह काम करवा ले तभी 16वीं किस्त का लाभ ले पाएंगे. इस योजना के तहत 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!