Home Loan: समय से पहले होम लोन की पेमेंट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो, देखें डिटेल

नई दिल्ली, Home Loan | अपना घर लेना हर व्यक्ति का सपना होता है. हर व्यक्ति का यह सपना पूरा हो यह जरूरी नहीं होता. यदि आप भी नया घर खरीदना चाहते हैं और पैसों की कमी है तो आप होम लोन का सहारा ले सकते हैं. एक निश्चित ब्याज दर पर बैंक लोन देता है. जिसके लिए हमें बाद में हर महीने EMI चुकानी पड़ती है. इस प्रकार का लोन काफी लंबे समय के लिए लिया जाता है और व्यक्ति पर EMI का भारी बोझ भी पड़ता है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे होम लोन आप जल्दी चुका पाएंगे.

Loan

किसी भी होम लोन के लिए भारी EMI देनी पडती है. EMI इतनी ज्यादा होती है कि यह आपके महीने के बजट को बिगाड़ सकती है. इसे जल्दी भुगतान कर देना चाहिए. दूसरी तरफ जब होम लोन लिया जाता है तो आपके घर के कागजात बैंक के पास जमा होते हैं. जब तक लोन की रकम को पूरी तरह अदा नहीं कर देते, इसका मालिकाना हक बैंक के पास होता है.

इस प्रकार समय से पहले पूरा होगा होम लोन

  • होम लोन को जल्दी चुकाने के लिए आप लोन बैलेंस का 5 परसेंट हर साल ज्यादा जमा करना शुरू कर दें. ऐसा करने से प्रिंसिपल अमाउंट की रकम कम हो जाती है और 20 सालों का लोन महज 12 सालों में ही पूरा किया जा सकता है.
  • होम लोन को जल्दी खत्म करने के लिए आप साल में 12 की जगह 13 एमआई का भुगतान करें. ऐसा करने से हर साल 1 अधिक एमआई के जितने पैसे खाते में जमा होंगे, उतना ही जल्दी आपका लोन पूरा होगा.
  • यदि आपकी मंथली इनकम अच्छी है तो आप बैंक से बात करके EMI को 5% तक बढ़ा सकते हैं. इस प्रकार आप 20 सालों का लोन 13 सालों में ही चुका सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!