अच्छी खबर: सरकार जल्द देगी इन लोगों को 3 फ्री सिलेंडर, इस प्रकार करे आवेदन

नई दिल्ली । गैस सिलेंडर धारकों के लिए जल्द ही अच्छी खबर सामने आने वाली है. यदि आप भी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अब सरकार की तरफ से कुछ लोगों को 3 फ्री गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. आज हम आपको इस खबर के जरिए बताएंगे कि सरकार किन्हे 3 फ्री सिलेंडर देने का मन बना रही है.

Gas Cylinder

इन लोगों को दिए जाएंगे 3 फ्री सिलेंडर

गोवा सरकार ने नई कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में राज्य की जनता के लिए काफी अहम फैसला लिया गया. इस फैसले के तहत सरकार ने राज्य में हर परिवार को 3 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में देने का ऐलान किया है. बता दे कि बीजेपी ने इसका अपने घोषणापत्र में वादा किया था. अब सरकार अपने वादे को पूरा करेगी. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके इस मामले की जानकारी दी. इसके अलावा केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत भी देशभर के लोगों को फ्री गैस सिलेंडर की सुविधा दे रही. इस स्कीम के जरिए सरकार गरीब और वंचित परिवारों को फ्री में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाती है. वहीं सरकार का मानना है कि पारंपरिक इंधन जैसे लकड़ी, कोयला, गोबर के उपले आदि का धुए ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी काफी हानिकारक है.

इस प्रकार करें आवेदन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल साइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपको वहां एक फॉर्म मिलेगा. उस फॉर्म को डाउनलोड करके फिल करें. इसमें आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, इनकम आदि के बारे में जानकारी मांगी गई है. इन सभी जानकारियों को भरने के बाद आप फॉर्म को एलपीजी केंद्र में जमा करवा दें.

आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट

  • बीपीएल कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  •  राशन कार्ड

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!