भर्ती परीक्षा में अब एक भी गोला खाली छोडा, पेपर होजायेगा रद्द

चंडीगढ़ । हरियाणा लोक सेवा आयोग(HPSC) ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है.HPSC द्वारा अब प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार के बजाय पांच विकल्प दिए जाएंगे. यदि उम्मीदवार चार विकल्पों में से उत्तर नहीं दे पाते हैं तो पांचवा गोला भरना अनिवार्य होगा. यदि ओएमआर शीट में गोला खाली छोड़ा तो उम्मीदवार का पेपर रद्द हो जाएगा. भर्ती परीक्षा में होने वाले घोटाले को रोकने के लिए एचपीएससी द्वारा यह बड़ा कदम उठाया गया है. आयोग गठन के 56 साल बाद पहली बार परीक्षा के लिए SOP ( मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार की गई है.

hpsc

आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पहले ओएमआर शीट में सिर्फ चार ही विकल्प होते थे तथा अभ्यर्थियों द्वारा इनको खाली छोड़ दिया जाता था तथा बाद में कुछ जुगाड़ करके इन गोलों को भरवा दिया जाता था. इसी सिलसिले में नवंबर 2021 में आयोग के उप सचिव अनिल नागर की गिरफ्तारी भी हुई. अनिल नागर को लाखों के रिश्वत के साथ पकड़ा गया था.भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के इस रैकेट को तोड़ने के लिए आयोग ने हरियाणा सरकार और एक्सपोर्ट के साथ विचार विमर्श किया था तथा मानक संचालन प्रक्रिया बनाई.

एक दूसरे पर करेंगे निगरानी

एचपीएससी द्वारा गोपनीय कारणों को भी बाधित होने से बचाने के लिए कठोर फैसला किया है. पहले परीक्षा की गोपनीयता की जिम्मेदारी सचिव व उप सचिव की होती थी. अब शक्तियों का बंटवारा किया जाएगा. परीक्षा की गोपनीयता भंग ना हो इसके लिए अलग-अलग अधिकारियों को कार्य सौंपा जाएंगे तथा वे अधिकारी एक-दूसरे पर नजर रखेंगे. यदि इन अधिकारियों में से कोई एक गड़बड़ी करता है तो दूसरा अधिकारी उसे पकड़ लेगा.

परीक्षा के तुरंत बाद स्कैन होगी ओएमआर शीट

अभी भर्ती परीक्षा के तुरंत बाद ही सभी ओएमआर शीट स्कैन की जाएंगे. तथा इस रिकॉर्ड को एक पेन ड्राइव में रखा जाएगा. जब परीक्षा का परिणाम जारी होगा तब पहले और परीक्षा के बाद का रिकॉर्ड मिलाया जाएगा. ऐसा करने से परीक्षा में गड़बड़ी की संभावना मिट जाएगी. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आलोक वर्मा का कहना है कि भर्ती परीक्षा में पवित्रता तथा पारदर्शिता लाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!