सोना हुआ 3292 रुपए सस्ता, चांदी भी हुई कमजोर, जानें आगे कैसी रहेगी चाल

नई दिल्ली ।  बीते हफ्ते बुलियन मार्केट में सोने के भाव में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. वहीं चांदी मामूली बढ़त बनाने में कामयाब रहे. बता दें कि पिछले 5 दिनों में सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव करीब 1285 रूपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ. जबकि चांदी के दाम में महज ₹37 प्रति किलो पर बढ़ोतरी हुई. फरवरी में जनवरी के मुकाबले सोने के रेट में 3292 रुपए तक की कमी आई है. जबकि इस अवधि में चांदी 1312 रुपए सस्ती हुई है. अगर सोने के पुराने रेट की तुलना करें तो सोना ₹10153 प्रति 10 ग्राम सस्ता है . वहीं चांदी पिछले साल के उत्तम मूल्य 7594रूपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है.

GOLD SONA

15 से 19 फरवरी के बीच सोना चांदी के यह भाव रहे

तारीख और दिन/  सोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)  /सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम)  /चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम) / चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

  • 19 फरवरी 2021 (शुक्रवार) /  46168 /46101 /67764 68414
  • 18 फरवरी 2021 (गुरुवार) 46447/ 46439 /68909/ 68700
  • 17 फरवरी 2021 (बुधवार) 46739 /46644/ 68847 /68428
  • 16 फरवरी 2021 (मंगलवार) 47359/ 47407/ 69819 /69804
  • 15 फरवरी 2021 (सोमवार) 47332/ 47281/ 69426 69514
  • 12 फरवरी 2021 (शुक्रवार) 47528/ 47386/ 68405 / 68377
  • 29 Jan 2021 शुक्रवार 49074/  49393/ 68337/ 69726
  • 7 अगस्त 2020 56254 / 56126 / 76008/  75013

एक-दो महीनों में फिर बढ़ सकते हैं सोने के दाम 

इंडियन बुलियन एसोसिएट की वेबसाइट की बात करें तो 29जनवरी 2021 को चांदी ₹69726 प्रति किलो के रेट से भी की थी. वही 19 फरवरी 2021 को यह 68414 रुपए पर आ गई है. सोने की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड 29 जनवरी को ₹49393 प्रति 10ग्राम, वही 19 फरवरी को यह 46101रूपये पर आ गया है. वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के कारण आज घरेलू वायदा बाजार में सोने में जहा नरमी रही,  वहीं चांदी में तेजी देखने को मिली.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.20 फीसदी गिरकर 1772 डॉलर प्रति औस और अमेरिकी सोना वायदा 0.21 फीसदी उतरकर 1769.70 डॉलर प्रति औस तक रहा. केडिया कैपिटल के डायरेक्टर और रिसर्च हेड अजय केडिया कहते हैं कि इक्विटी मार्केट में अनिश्चितता कुछ कम हुई है. और मार्जिन बढ़ने की वजह से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. लेकिन यह गिरावट ज्यादा समय तक नहीं है. लॉन्ग टर्म में तेजी आएगी. सोने में तेजी फिर से लौटने के अपने दावे पर केडीए कहते हैं कि ग्लोबल मार्केट में लोवर इंटरेस्ट रेट है, ईटीएफ में अभी भी खरीदारी चल रही है. इक्विटी मार्केट में वैल्यूएशन हाई है और कोई भी करेक्शन सोने में तेजी ला सकता है. सोने में निवेश करना तो अभी निवेशकों को 46000 से 46500 कीमत पर खरीदारी करनी चाहिए. एक-दो महीनों में इसकी कीमत 50000 प्रति 10 ग्राम से ऊपर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!