आम जनता के लिए अच्छी खबर: सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानिये तेल की कीमतें

नई दिल्ली | आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि डॉलर के मुकाबले रुपए के स्थिर होने की वजह से खाद्य तेल का आयात सस्ता हो गया है. ऐसे में पिछले हफ्ते दिल्ली तिलहन बाजार में कच्चे पाम तेल और पाम तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. वहीं सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की कोटा प्रणाली और सोयाबीन प्रसंस्करण संयंत्र की पाइप लाइन खाली होने की वजह से सोयाबीन तिलहन की आपूर्ति में सुधार हुआ है. देश में कोटा प्रणाली की वजह से सूरजमुखी और सोयाबीन डीगम तेल की कीमतों में भी कमी आई है.

sarso ka tel

आम जनता को मिली बड़ी राहत

बता दें कि पिछले दिनों डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है,  जिस वजह से सीपीओ और पाम तेल की कीमतों में कमी देखी गई है. व्यापार सूत्रों का कहना है कि विदेशों से आयात की मांग की वजह से समीक्षाधीन सप्ताहत में तिल के तेल की कीमतों में भी काफी सुधार देखा गया है. सरकार को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनने के लिए काफी प्रयास करने होंगे. इसके लिए जरूरी है कि खाद्य तेल का भविष्य में कारोबार नहीं खोलना. अप्रैल से मई 2022 के महीने में आयातित तेल की भारी कमी थी.

स्वदेशी तिलहन की मदद से इस कमी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया, उस समय खाद्य तेल का वायदा कारोबार भी बंद कर दिया गया था. इस पहलू को ध्यान में रखते हुए ही तिलहन का उत्पादन बढ़ाना और उसमे आत्मनिर्भरता हासिल करना बेहद जरूरी है.

जानिये तेल- तिलहन के भाव

  • सरसों तिलहन- 7425- 7475 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली- 6735- 6795 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15450 रुपये प्रति क्विंटल
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2500- 2760 रुपये प्रति टिन
  • सरसों पक्की घानी- 2310- 2440 रुपये प्रति टिन
  • सरसों कच्ची घानी- 2370- 2495 रुपये प्रति टिन
  • तिल तेल मिल डिलिवरी- 18900- 21000 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14850 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14550 रुपये प्रति क्विंटल
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13350 रुपये प्रति क्विंटल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!