इंडियन रेलवे ने सीनियर सिटीजन को दी बड़ी खुशखबरी, किराए में दी जाएगी इतने पर्सेंट की छूट

नई दिल्ली | ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. रेलवे ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट को लेकर बड़ा एलान किया है. दरअसल, रेल मंत्री की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है. रेलवे वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को बहाल करने जा रहा है. इसके साथ-साथ पात्रता मानदंड में भी बदलाव को लेकर बातचीत चल रही है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए आयु सीमा में बदलाव करने की योजना बनाई जा रही है.

rail mantri

ट्रेन किराए पर मिल सकता है इतना डिस्काउंट

इसके साथ-साथ टिकट पर मिल रही, रियायतों को कुछ कैटेगरी तक ही सीमित रखा जा सकता है. वहीं, पहले की बात की जाए तो सभी कैटेगरी के लोगों को रियायतें मिल रही थी. रेलवे बोर्ड की तरफ से वरिष्ठ नागरिकों को रियायत देने के लिए स्पेशल प्लान बनाया जा रहा है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को सब्सिडी बरकरार रखते हुए रियासतों की लागत को कम करने का विचार किया जा रहा है.

फिलहाल, अभी तक किसी भी नियम और शर्तों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेल मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सफर करने वाले सभी नागरिकों को किराए पर औसतन 53 फ़ीसदी तक डिस्काउंट दिया जाएगा.

रेल मंत्री ने दी जानकारी

इसके साथ ही दिव्यांगजनों, स्टूडेंट्स और मरीजों को भी इस छूट के अलावा कई प्रकार की रियायतें दी जाएगी. लोकसभा में रेल मंत्री से रेलवे कंसेशन को लेकर सवाल किया गया कि क्या एक बार फिर से रेलवे ट्रेन की टिकटों पर छूट की सुविधा देगा. इस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019-20 में रेलवे ने पैसेंजर टिकट पर 59,837 करोड़ रूपये की सब्सिडी दी थी. इसके अलावा संसद से जुड़ी स्थाई समिति ने स्लीपर और थर्ड एसी में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन टिकट में कंसेशन देने का सुझाव दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!