हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट 1000 रुपये तक हो सकते हैं सस्ते

नई दिल्ली | बजट एयरलाइन इंडिगो (IndiGo Airline) ने आज 4 जनवरी से टिकटों पर ईंधन शुल्क वसूलना बंद कर दिया है. एविएशन टर्बाइन फ्यूल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण इंडिगो ने अक्टूबर 2023 की शुरुआत में ईंधन शुल्क लेना शुरू कर दिया था. बता दे इस फैसले के कारण अब टिकट सस्ते हो सकते हैं. एटीएफ किसी एयरलाइन के परिचालन खर्च का एक बड़ा हिस्सा होता है. एटीएफ की कीमतें बढ़ने से लागत बढ़ती है. अभी तक 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक फ्यूल चार्ज वसूला जा रहा था.

Runvey Airport

फ्यूल चार्ज लगने के बाद शेयर में दिखी तेजी

अक्टूबर में फ्यूल चार्ज लगने से पहले इंडिगो के शेयर की कीमत करीब 2,400 रुपये थी, जो अब बढ़कर करीब 3,000 रुपये हो गई है. यानी 3 महीने में स्टॉक करीब 25% बढ़ गया है. शेयरों में उछाल के कारण 13 दिसंबर को इंडिगो मार्केट कैप के मामले में दुनिया की छठी सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई. इंडिगो ने अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस को पीछे छोड़ दिया था.

इंडिगो ने Q2FY24 में 189 करोड़ का मुनाफा कमाया, दूसरी तिमाही में इंडिगो को 188.9 करोड़ का मुनाफा हुआ. 5 साल में यह पहली बार था जब किसी विमानन कंपनी ने किसी वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाया हो. आमतौर पर इस तिमाही को विमानन उद्योग के लिए कमजोर मांग का मौसम माना जाता है.

इंडिगो 1900 से अधिक उड़ानें करती है संचालित

इंडिगो प्रतिदिन 1,900 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. इंडिगो के पास 320 से अधिक विमानों का बेड़ा है. अपने बेड़े के साथ इंडिगो प्रतिदिन 1,900 से अधिक उड़ानें संचालित करता है. यह एयरलाइन 81 घरेलू गंतव्यों और 32 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को कवर करती है. भारत में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!