हरियाणा में BJP संगठन विस्तार के बाद अब जेपी नड्डा दिखाएंगे दमखम, 2 दिवसीय दौरा तय

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी मोड में आ गई है. हरियाणा पार्टी अध्यक्ष नायब सैनी की संगठन विस्तार की नई सूची के 24 घंटे के भीतर ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. अपने दौरे के दौरान वह कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे. सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस में निकाली गई रोड की तर्ज पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा भी पंचकुला में 7 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित कर रहे हैं.

JP Nadda

यह रहेगा हरियाणा में नड्डा का कार्यक्रम

नड्डा कार्यकर्ताओं में 2024 चुनाव को लेकर जोश भरेंगे और जीत का मंत्र देंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 6 जनवरी को पंचकुला पहुंचने पर हाउसिंग बोर्ड में भव्य स्वागत किया जाएगा. स्वागत के बाद शाम 4.30 बजे नड्डा के नेतृत्व में एक रोड शो निकाला जाएगा. यह रोड शो बहुत बड़ा और भव्य होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, इस दिन होगी बरसात; पढ़ें आज की ताजा Weather Report

इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे. इसके अलावा, बाइक और कारों पर पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता रोड शो में शामिल होंगे. यह रोड शो सेक्टर 7, 8, 9, 10 और 11 समेत विभिन्न सेक्टरों से होकर गुजरेगा और पीडब्ल्यूडी ऑडिटोरियम तक पहुंचेगा.

प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे पंचकूला

जेपी नड्डा के हरियाणा दौरे को लेकर पार्टी स्तर पर जोर- शोर से तैयारियां की जा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी संगठन महासचिव फणींद्र नाथ शर्मा के साथ पंचकुला पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने संगठन पदाधिकारियों से आज शाम होने वाली बैठक को लेकर भी चर्चा की. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. उम्मीद है कि इस बैठक में प्रदेश स्तर के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़े -  IAS अशोक खेमका को रिटायरमेंट से पहले हरियाणा सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, सौंपा ये पदभार

हरियाणा पर क्यों है ज्यादा फोकस?

2022 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस वहां सरकार बनाने में सफल रही. हिमाचल में हार से सबक लेते हुए बीजेपी हरियाणा में वही गलती दोहराना नहीं चाहती. इस कारण भी हरियाणा पर विशेष फोकस किया जा रहा है.

2019 का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती हरियाणा बीजेपी पर 2019 के लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है. इस चुनाव में बीजेपी ने 10 की 10 लोकसभा सीटें जीती थीं. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि इस बार अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 2014 और 2019 की सफलता दोहराई जाए. इसी के चलते पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा पर खास फोकस कर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के लाखों युवाओं का इंतजार खत्म, आयोग ने बनाई CET परीक्षा केंद्रों की लिस्ट; देखें यहां

राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का दबाव

हरियाणा में बीजेपी पिछले 10 साल से लोकसभा के साथ- साथ विधानसभा चुनावों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. यही वजह है कि हरियाणा में भी तीसरी बार सरकार बनाने का दबाव बढ़ता जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को जेजेपी की मदद लेनी पड़ी थी. इस बार बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि इस बार बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में सरकार बनाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit