हरियाणा में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट घोषित, यहाँ पढ़े कब होंगे सूर्य देव के दर्शन

चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड चरम पर पहुंच गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 6 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे को लेकर अलर्ट घोषित किया है. सुबह और रात में घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह और रात में दृश्यता 50 मीटर तक दर्ज की गई. विशेषज्ञों का कहना है कि 8 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते 9 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है.

Sardi Ka Mausam Weather

बारिश के बाद मौसम फिर शुष्क हो जाएगा. दूसरी तरफ हरियाणा में ठंड का आलम यह है कि सभी 22 जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. दिन की तरह रातें भी ठंडी होने लगी हैं. 24 घंटे में हिसार की रात शिमला से भी ठंडी रही. यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.

चंडीगढ़ में ठंड से राहत मिलने की नहीं संभावना

चंडीगढ़ में अगले तीन दिन तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ठंड के साथ- साथ कोहरा भी रहेगा. दिन के तापमान में भी गिरावट की संभावना है. बीती रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. रात का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री दर्ज किया गया है. दिन का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. अगले 3 दिनों तक न्यूनतम तापमान 7 और 8 डिग्री रहने की संभावना है.

5 उड़ानें हुई रद्द, ट्रेनें लेट

मौसम को देखते हुए आज 5 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. इनमें चंडीगढ़ से दिल्ली, चंडीगढ़ से मुंबई, चंडीगढ़ से हैदराबाद, चंडीगढ़ से लखनऊ, चंडीगढ़ से बेंगलुरु और चंडीगढ़ से चेन्नई की उड़ानें शामिल हैं. कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली से चंडीगढ़ शताब्दी, वंदे भारत ट्रेन निर्धारित समय से 30 मिनट की देरी से पहुंची. चंडीगढ़ सहारनपुर लखनऊ एक्सप्रेस 2 घंटे, लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से पहुंची.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!