सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से बदल जाएंगे यह जरूरी नियम; यहां पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली | वित्तीय वर्ष 2022- 23 अब खत्म ही होने वाला है, इसके साथ ही, 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2023 – 24 भी शुरू हो जाएगा. नए वित्तीय वर्ष के लागू होने से आम लोगों पर भी इसके बदले हुए नियमों का प्रभाव देखने को मिलेगा. इसलिए यह जरूरी है कि आपको इन नियमों के बारे में जानकारी हो.

Change

हम आपको बताएंगे कि 1 अप्रैल 2023 से किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है और आपका उन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि यह बदलाव वित्तीय लेन- देन और सोने के गहने आदि से जुड़े हुए है.

1 अप्रैल से बदल जाएंगे यह नियम

जिन लोगों ने आधार को पैन से लिंक नहीं करवाया है, उनको भी 31 मार्च 2023 तक का समय ही दिया गया है. 1 अप्रैल के बाद ऐसे लोगों का पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा. जिससे उन्हें लेनदेन करने और इनकम टैक्स दाखिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. साथ ही, उनसे ज्यादा टैक्स भी वसूल किया जा सकता है. पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाने से लोगों को वित्तीय लेनदेन और इनकम टैक्स दाखिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले में खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का कहना है कि 1 अप्रैल से बिना हॉल मार्क विशिष्ट वितरण पहचान संख्या के सोने के आभूषणों की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी. उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ही सरकार की तरफ से इस प्रकार का फैसला लिया गया है. 31 मार्च 2023 के बाद सोने के आभूषण और बिना एचयूआईडी के होलमार्क वाले सोने की कलाकृतियों की बिक्री की इजाजत नहीं होगी.

1 अप्रैल 2023 से सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से भी पेट्रोल और डीजल की नई कीमते जारी की जा सकती है. मार्च के महीने में ही एलपीजी के दामों में वृद्धि कर दी गई है. ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि 1 अप्रैल से इंधन के दामों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!