अब नहीं सजेगा अनिल विज का जनता दरबार, गृहमंत्री ने खुद बताई वजह

चंडीगढ़ | पूरे प्रदेश भर से अपनी फरियाद लेकर सूबे के गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में पहुंचने वाले लोगों के लिए मायूसी भरी खबर है. गृहमंत्री ने खुद फैसला लेते हुए कहा है कि वह अब शनिवार को जनता दरबार नहीं लगाएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रतिदिन 2 घंटे लोगों की समस्याएं सुनेंगे. इस फैसले का वह स्वागत करते हैं.

anil vij

अनिल विज ने कहा कि वो भी लंबे समय से ऐसा चाहते थे और आखिरकार उनकी मंशा पूरी हो गई है. यही वजह है कि वो अब प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि वो अपने अंबाला हल्के की जनता के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करते रहेंगे.

बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज अंबाला में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाते थे जिसमें प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. उनका ये जनता दरबार उनकी कार्यशैली की वजह से लोगों के बीच खासा चर्चित रहता है. विज लोगों की शिकायत पर अधिकारियों को तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के आदेश जारी करते हैं और कई दफा तो वो अधिकारियों की भी क्लास लगा देते हैं.

दरबार में पुलिस, स्वास्थ्य विभाग से लेकर अन्य विभागों की शिकायतें आती रही हैं. कई मामले ऐसे रहें हैं जहां पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर फरियादी जनता दरबार पहुंचे और विज ने उनकी शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस कप्तानों तक की खिंचाई की थी.

बता दें कि दो दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने आदेश जारी किया है कि सभी डीसी और एसपी समेत फील्ड अधिकारी सुबह 11 बजे से दो बजे तक पब्लिक डीलिंग करेंगे और इस दौरान सरकार कोई वीडियो कान्फ्रेंस या बैठक का आयोजन नहीं करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!