हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पहली से 10वीं क्लास के पाठ्यक्रम में योग शामिल

नई दिल्ली । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में कक्षा पहली से दसवीं तक के पाठ्यक्रमों में योग को भी शामिल कर लिया गया. वहीं मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि इस साल कक्षा 1 से 10 वीं के पाठ्यक्रम में योग को शामिल किया गया है,  ताकि बच्चे योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना सके.

Happy Yoga Day Images 4

सरकारी स्कूलों में योग को किया गया पाठ्यक्रम के रूप में शामिल 

साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे हमे ऑक्सीजन,भोजन और जल की आवश्यकता है. वैसे ही हमारे तन को स्वस्थ रखने के लिए योग की आवश्यकता है. योगाभ्यास की आदत को आत्मसात करने और बचपन से ही से छात्रों के जीवन का हिस्सा बनाने के लिए इसे पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. दिसंबर में हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि अगले अकादमिक सत्र से सभी सरकारी स्कूलों में योग को अलग विषय के तौर पर शामिल किया जाएगा. खट्टर ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य योग को जमीनी स्तर तक पहुंचाना है. लोगों को इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है.

उन्होंने कहा कि हम 1000  गांव में योगशालाए स्थापित करेंगे. अभी तक 550 गांव में इसकी स्थापना की जा चुकी है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य भर में 22 जिलों में 1100 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. हर स्थान पर कोविड नियमों का पालन करते हुए 50 प्रतिभागी ही इसमें हिस्सा ले पाए. इसी बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी अंबाला में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें रोजाना योग करना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!