ICICI Bank FD Interest Rate: ICICI बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव

नई दिल्ली । निजी क्षेत्र का ऋण दाता आईसीआईसीआई (ICICI )बैंक 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों की विभिन्न अवधिया में एफडी की पेशकश करता है. 7 दिनों से 29 दिनों के बीच में मैच्योर होने वाली एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 2.5%, 30 दिनों और 3 महीने से कम की एफडी के लिए 3 %, 3 महीने से 6 महीने के बीच में मैच्योरिटी वाली अवधि के लिए 3.5% है.

icici

FD की ब्याज दरों में किया गया बदलाव

बता दे कि आईसीआईसीआई बैंक सावधि जमा के तहत तिमाही या मासिक आधार पर ब्याज अर्जित किया जा सकता है. साथ ही आप 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं. जमा बुक करवाने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि ₹10000 और नाबालिगों के लिए ₹2000 है, जिसे आप ऑनलाइन या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर सावधि जमा कर सकते हैं. वही बैंक द्वारा नियमित सावधि जमा योजना के अलावा बैंक आवर्ती जमा, आईविश लचीला आवर्ती जमा, कर बचत सावधि जमा, धन गुणांक सावधि जमा और सुरक्षा जमा जैसे अन्य विकल्प प्रदान करता है.

185 दिनों में 1 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक की तरफ से 4.4% ब्याज दर दिया जाता है. वही 1 साल से 18 महीने की मैच्योरिटी वाली सावधि जमाओ पर 4.9% की दर से ब्याज दिया जाता है. बैंक द्वारा 18 महीने से 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली जमा पर  5% ब्याज दिया जाता है . वही 2 साल 1 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 5.15% ब्याज दिया जाता है. आईसीआईसीआई बैंक सावधि जमा कुछ समय के लिए पैसा बचाने का एक शानदार तरीका है. यदि आप अपने निवेश किए गए धन को सुरक्षित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं और अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो आप सावधि जमा में निवेश कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!