PPF में निवेश करने वालों के लिए जरूरी खबर, 30 सितम्बर से पहले जरूर करवा ले यह काम

नई दिल्ली | यदि आप भी सरकारी स्कीमों में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दे कि सरकार की तरफ से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान योजना और पोस्ट ऑफिस में निवेश करने से संबंधित कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किए हैं. यदि आप भी इन योजनाओं में निवेश करते हैं तो जरूरी है कि आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों हो. इन योजनाओं के नियमों में किए गए बदलाव 1 अप्रैल 2023 से लागू भी हो चुके हैं.

public provident fund ppf

PPF खाताधारकों के लिए जरूरी खबर

अगर आप भी सरकारी बचत योजनाओं में निवेश करते हैं और आपके पास पैन कार्ड या आधार कार्ड नहीं है तो आपको जल्द से जल्द बनवा लेना चाहिए, नहीं तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आपके पास आधार या पैन कार्ड में से एक भी कार्ड नहीं है तो आप इन योजनाओं में निवेश नहीं कर पाएंगे. इन योजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने और पारदर्शी बनाने के लिए सरकार की तरफ से एक बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य निवेशकों के अधिकारों की रक्षा करना भी है.

अब बिना आधार कार्ड के नहीं कर पाएंगे निवेश

कुछ समय पहले ही वित्त मंत्रालय की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि सरकार छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को अनिवार्य कर रही है. पहले इन योजनाओं में बिना आधार कार्ड के भी इन्वेस्ट किया जा सकता था परंतु, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता. नोटिस में जानकारी देते हुए बताया गया कि निवेशकों को किसी भी तरह का यदि निवेश करना है तो सबसे पहले उनको अपना आधार नंबर दर्ज करवाना होगा.

30 सितंबर से पहले करवा ले यह जरूरी काम

इसके विपरीत, यदि आप एक लिमिट से ज्यादा निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके पास पैन कार्ड भी जरूर होना चाहिए. सरकार की तरफ से यह बदलाव योजनाओं को ज्यादा पारदर्शी बनाने और आसान बनाने की दिशा में किए गए हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको खाता खोलने के 6 महीने के अंदर ही आधार नंबर दर्ज करवाना होगा. यदि आप एक बड़ा अमाउंट निवेश कर रहे हैं तो आपको पैन कार्ड भी निश्चित रूप से चाहिए होगा. यदि आप पैन कार्ड 30 सितम्बर 2023 तक जमा नहीं करवाते है तो, 1 अक्टूबर से आपका खाता बंद कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!