ओलिंपिक में गोल्ड के लिए एक शॉट से चूकी भारत की लाडली मनु भाकर, फिर भी पूरे देश का जीता दिल

नई दिल्ली | पेरिस ओलंपिक (Paris Olympic) में दो मेडल जीतने के बाद आज तीसरे मेडल के लिए निशाना लगा रही मनु भाकर महज एक कमजोर शॉट से चूक गई. हार कर भी मनु ने इतिहास रच दिया और देशवासियों का दिल जीत लिया. आज मनु से गोल्ड मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन जब आखिरी 4 शूटर बचे थे तब मनु ने एक कमजोर शॉट के कारण यह इवेंट चौथे नंबर पर खत्म किया.

यह भी पढ़े -  दिवाली पर दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर, आतिशबाजी को लेकर AAP सरकार ने लिया ये फैसला

Manu Bhakar Jhajjahr

ऐसा रहा मनु का खेल

भारत की तरफ से मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल में काफी अच्छी शुरुआत की. पहली सीरीज में पांच में से दो शॉट 10.2 ऊपर से मारे. उसके बाद, दूसरी सीरीज में 5 में से चार शॉट सटीक मारे और चौथे स्थान पर पहुंच गई. तीसरी सीरीज में 10.2 से ऊपर 4 शॉट लगाने के बाद वह चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई. छठी सीरीज के बाद वह दूसरे स्थान पर काबिज थी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में लगातार बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी बारिश की संभावना; पढ़ें IMD की ताजा चेतावनी

चौथे स्थान पर रही मनु

जहां 4 शूटर एलिमिनेट हो चुके थी, मनु भाकर सहित चार शूटर अभी भी खेल में बने हुए थे. तभी एक कमजोर शॉर्ट पड़ गया, जिसके कारण उनके और हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच तीसरे स्थान के लिए शूटआउट हुआ, जिसमें मनु भाकर का कमजोर शॉट उन्हें मेडल राउंड से दूर कर गया. इस तरह मनु चौथे स्थान पर रह गई.

यह भी पढ़े -  CISF Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आई फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

ओलिंपिक में जीते 2 मेडल्स

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में दो मेडल के साथ अपना यह अभियान खत्म किया. इसके साथ ही, वह अब तक ओलंपिक के इतिहास में सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करवा गई. 28 जुलाई को 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 30 जुलाई को सरबजोत सिंह के साथ मिक्स्ड टीम इवेंट में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!