रेलवे ने फिर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, शताब्दी एक्सप्रेस में शुरू की यह खास सुविधा

नई दिल्ली | यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए रेलवे की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. एक बार फिर से रेलवे ने यात्रियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि भारतीय रेलवे ने शताब्दी से चलने वाले पैसेंजर को खुश कर दिया है. सेंट्रल रेलवे जोन की तरफ से पांचवा विस्टोडियम कोच पेश किया गया है. इस कोच को रेलवे की तरफ से पुणे- सिकंदराबाद -पुणे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया है.

Indian Railway Train

रेलवे ने फिर किया यात्रियों को खुश

इस कोच में यात्रा करने वाले यात्री सफर के दौरान प्रकृति का भी मजा ले पाएंगे. रेलवे की तरफ से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है, जिससे कई अन्य ट्रेनों में भी इस तरह के कोच की सुविधा मिल सकती है. इस तरह के कोच में यात्रा करने से यात्रियों का सफर काफी मजेदार हो जाता है. इसके ऊपर की तरफ लगे शीशे और चौड़ी खिड़की के पैनल में सफर का मजा कई गुना बढ़ जाता है. बता दे कि सिकंदराबाद -पुणे विकाराबाद वाडी खंड के साथ अनंतगिरी पहाड़ियों के शानदार दृश्य भी देखने को मिलेंगे.

इस समय चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस

पुणे- सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस पुणे से सुबह 6:00 बजे चलकर सिकंदराबाद दोपहर 2:20 तक पहुंचेगी. वापसी मे यह ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 2:20 पर चलकर रात को 11:10 पर पुणे पहुंचेगी. इस ट्रेन में यात्री भीगवान के पास उजनी बैकवाटर और बांध का भी आनंद ले पाएंगे. इस कोच में एलईडी लाइट, रोटेबल और पुशबैक चेयर, इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ऑटोमेटिक स्लाइडिंग कंपार्टमेंट डोर, चौड़े साइड स्लाइडिंग डोर आदि अन्य सुविधाएं हैं. इस कोच में यात्रियों को 360 डिग्री व्यू मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!