महीने के अंत में LIC IPO के खुलने की उम्मीद, आया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली । LIC IPO पर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस आईपीओ के इसी महीने के अंत में खुलने की उम्मीद की जा रही है. वहीं सरकार इसे 12 मई तक लिस्ट कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है. देश के सबसे बड़े IPO को लेकर अपडेट आया है कि बीमा कंपनी इससे संबंधित दस्तावेज़ दोबारा फाइल कर सकती है. भारतीय जीवन बीमा निगम के बोर्ड सदस्य इस हफ्ते के आखिर में कम्पनी के FY22 के वित्तीय लेखा जोखा पर विचार विमर्श कर सकते हैं. ईटी ने इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक के बाद बीमा कम्पनी अगले हफ्ते के मध्य तक एलआईसी आईपीओ से जुड़े संशोधित दस्तावेज दाखिल कर सकती है.

LIC

इस महीने के अंत तक आईपीओ आने की उम्मीद

आईपीओ संबंधित संशोधित दस्तावेज जमा होने के बाद इसके लिए रोड शो शुरू हो जाएंगे. इस महीने के अंत तक आईपीओ के आने की उम्मीद है. पहले ये आईपीओ मार्च के अंत तक आना था. सरकार इस आईपीओ को जल्द पूरा करना चाहती है. सरकारी सूत्रों के अनुसार एलआईसी की शेयर बाजारों में लिस्टिंग 12 मई तक पूरी की जानी है.

सूत्रों की जानकारी के अनुसार  कम्पनी का बोर्ड सालाना वित्तीय परिणामों को मंजूरी देने के बाद बीमा नियामक IRDAI को सूचित करेगा. इसके पश्चात आईपीओ के संशोधित दस्तावेज जमा किए जायेंगे.

एलआईसी आईपीओ ड्राफ्ट के अनुसार इस आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी 5% हिस्सेदारी कम करने जा रही है. बाज़ार से शानदार प्रक्रिया मिलने पर सरकार कम्पनी में अपनी 2% हिस्सेदारी और बेच सकती है. इस आईपीओ में कम्पनी के बीमा पॉलिसी धारकों के लिए भी एक हिस्सा अलग से रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!