दिल्ली-मुंबई हाईवे से जुड़ेगी नर्मदा सड़क परियोजना, मिलेगा 2 करोड लोगों को रोजगार

नई दिल्ली । केंद्र सरकार देश भर के अनेक राज्यों को हाईवे प्रोजेक्ट के माध्यम से एक सूत्र में पिरोने के अभियान में लगी हुई है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने कार्यकाल के भीतर देश के तमाम राज्यों को नेशनल हाईवे से जोड़ा है. जिस वजह से एक जगह से दूसरी जगह जाने का सफर काफी सुगम हो गया है. साथ ही पहले के मुकाबले दूरी भी कम हो गई है. इन राजमार्गों पर फराटे दार वाहन चलाने के लिए टोल टैक्स भी चुकाना होगा.

road tunnel

हाईवे प्रोजेक्ट के तहत सफर होगा आसान

वही इसके एवज में लोगों का सफर 24 की बजाय मात्र 12 घंटों में ही पूरा हो जाएगा. इसी कड़ी में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का नाम लिया जा सकता है. इस एक्सप्रेस-वे के जरिए देश के कई राज्यों को सीधे जोड़ा जा रहा है. केंद्र सरकार के इस महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट से दिल्ली से लेकर मुंबई के बीच आने वाले करीब 6 राज्यों को इससे जोड़ा जा रहा है. इस वजह से इन राज्यों के लोगों की ना केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. इस योजना के अंतर्गत अब दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे से मध्य प्रदेश को भी जोड़ा जा रहा है. मध्यप्रदेश के नर्मदा एक्सप्रेस वे के 1265 किलोमीटर हाईवे को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ दिया जाएगा.

नर्मदा एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 31000 करोड रुपए की लागत लगने का अनुमान है. बता दें कि यह हाईवे मध्य प्रदेश के 11 जिलों से होकर गुजरेगा. नर्मदा हाईवे पर सफर करने के बाद प्रदेश के लोगों के लिए दिल्ली से मुंबई आना जाना काफी आरामदायक हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेस वे के साथ ही नर्मदा परियोजना को भी देश के सबसे बड़े रोड प्रोजेक्ट में गिना जाएगा. नर्मदा एक्सप्रेस वे को छत्तीसगढ़ से जोड़ दिया जाएगा और वहीं राज्य के अलीराजपुर रोड को गुजरात के अहमदाबाद से कनेक्ट किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!