ना IIT, ना NIT; यहां से बीटेक करने वालों को मिला 85 लाख का सैलरी पैकेज, देश की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में भी शामिल

नई दिल्ली | आपने IIT और NIT से पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलने वाले कैंपस प्लेसमेंट के बारे में काफ़ी सुना होगा लेकिन जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमें के स्टूडेंट्स के जॉब ऑफर भी इस साल काफ़ी बढ़ चुके है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के ज्यादातर इंजीनियरिगं डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट 95 फीसदी रहा है.

Exam Jobs

35 स्टूडेंट्स को मिला 45- 80 लाख का पैकेज

यही नहीं मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंट और इलेक्ट्रॉनिक का प्लेसमेंट 100 फीसदी रहा. कंप्यूटर साइंस और प्रिंटिंग इंजीनियरिंग छात्रों का प्लेसमेंट 97 फीसदी रहा है. इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन के स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 85 लाख सालाना का पैकेज प्राप्त हुआ है. इन सभी मे से 35 छात्र ऐसे हैं, जिनको 45 से 80 लाख तक का पैकेज भी दिया गया है.

वहीं, 100 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें 35 लाख से 45 लाख तक का इयरली पैकेज मिला है. अपने एक बयान में यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट ऑफिसर समिता भट्टाचार्य ने कहा कि आर्ट और साइंस स्ट्रीम के प्लेसमेंट पिछले साल से भी अधिक हुए है.

टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में शामिल जादवपुर यूनिवर्सिटी

इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के 80 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है. इनको अधिकतम सैलरी पैकेज 16 लाख से भी अधिक का दिया गया जे. यू को 1,200 जॉब ऑफर आए है और लगभग 1,000 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला है. रिक्रूटर के बारे में बताये तो जॉब ऑफर करने वाली कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, सिटी बैंक, एचएसबीसी शामिल हैं.

एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार, देश के टॉप- 10 विश्वविद्यालयों में जादवपुर यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है. आईआईएस, बैंगलोर, जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया के बाद जादवपुर विश्वविद्यालय चौथे नंबर पर बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!