अब इन राज्यों से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, ये है रूट प्लान

चंडीगढ़ | चौतरफा दवाब के बाद भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल जारी है. यात्रा काफी चर्चा में भी है क्योंकि एक तरफ जहां BJP यात्रा को लेकर कोरोना का डर दिखा रही है तो दूसरी तरफ कडकड़ाती ठंड में जिस तरह से राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं वह भी चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा जारी रखने के ऐलान के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों के लिए रूट प्लान तैयार कर लिया है. यात्रा 3,000 किलोमीटर का सफर तय कर 24 दिसंबर को दिल्ली रुकेगी. इसके बाद 3 जनवरी को यात्रा दिल्ली से शुरू होकर उत्तर प्रदेश जाएगी. यात्रा 6 या 7 जनवरी को हरियाणा में फिर से प्रवेश करेगी.

Bharat Jodo Yatra

तारीख की घोषणा 3 जनवरी को होगी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा में यात्रा के दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा तीन जनवरी को की जाएगी. हालांकि, इतना तय है कि राहुल गांधी करनाल, कुरुक्षेत्र या अंबाला में पत्रकारों से मुलाकात जरूर करेंगे. जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा के तीन दिन हरियाणा में बहुत अच्छे रहे.

भारत जोड़ो यात्रा में मास्क अनिवार्य

जयराम रमेश ने घोषणा की है कि 24 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल सभी यात्री मास्क पहनेंगे. मौजूदा समय में केवल 250 मास्क थे लेकिन अब सभी के लिए मास्क मंगवाए गए हैं, जिसके बाद यात्रा में शामिल हर यात्री के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.

सपनों को जोड़ने वाली यात्रा: कन्हैया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि यात्रा दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक दे रही है. आप सभी ने भारत जोड़ो यात्रा पर सरकार और विशेष रूप से भाजपा का रवैया देखा है. यात्रा की घोषणा के बाद से ही भाजपा चौतरफा हमला बोल रही है. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना बीमारी का बहाना बनाकर यात्रा पर रोक लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह यात्रा दिलों को जोड़ रही है. सपनों को जोड़ने का सफर कांग्रेस ने रचा है. आगे कहा की यात्रा के दौरान पूछे जा रहे सवाल कांग्रेस के नहीं, देश के सवाल हैं. आज स्थिति यह हो गई है कि छोटे व्यापारी हों या मध्यम वर्ग के लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. इस यात्रा में देश का हर वर्ग हिस्सा ले रहा है. यही वजह है कि अब भाजपा सरकार चिंता में है. केंद्र सरकार अभी कितना भी प्रयास कर ले लेकिन अब यात्रा कश्मीर तक जारी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!