त्योहारी सीजन पर बढ़ी LPG सिलेंडर की कीमत, जानें अब क्या होगा नया दाम

नई दिल्ली | त्योहारी सीजन पर पेट्रोलियम कंपनियों ने मंहगाई का जोरदार झटका दिया है. नवंबर महीने के पहले ही दिन करवाचौथ पर्व पर LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी गई है. बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर तगड़ा इजाफा किया गया है. पहले ही चौतरफा महंगाई की मार से जूझ रहे आमजन को त्योहारी सीजन पर इस खबर से निराशा पहुंची है.

Gas Cylinder

19 किलोग्राम वाला सिलेंडर महंगा

1 नवंबर यानि आज पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के दाम 100 रूपए से अधिक बढ़ा दिए हैं. IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 Kg वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1833 रूपए में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 1731 रूपए थी. वहीं, मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रूपए हो गई है.

LPG कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद आज से चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रूपए हो गई है तो वहीं कोलकाता में 1839.50 रूपए पहुंच गई है. हालांकि, आमजन के राहत भरी खबर यह है कि 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!